Hariyali teej 2024: हरियाली तीज आने वाली है तो आपने लगभग सोच ही लिया होगा कि इस मौके पर आपको क्या पहनना है। अगर आपने कुछ नहीं सोचा है और समझ नहीं पा रहीं कि इस दिन आप अपने वेडिंग लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि इस मौके पर इतना भारी लहंगा कैसे पहनें। तो आप इन टिप्स की मदद से अपने भारी लहंगे को थोड़ा हल्का कर सकती हैं और इसे कुछ अलग तरीके से डिजाइन करके पहन सकती हैं। कैसे, जानते हैं।

शादी के पुराने लहंगे का कैसे करें इस्तेमाल-How to reuse your wedding lehnga

हैवी लहंगा से कैनकन फैब्रिक निकलवा लें

हैवी लहंगे से आप कैनकन फैब्रिक निकलवाकर इसे हल्का कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दर्जी के पास जाना है और अपना लहंगा देना है और उसे बताना है कि इसका कैनकन फैब्रिक निकाल दें। इस तरह से आप अपने शादी वाले पुराने लहंगे को हल्का करके पहन सकते हैं।

ब्लाउज बदलकर यूज करें

शादी के पुराने लहंगे का आप ब्लाउज बदलकर यूज कर सकती हैं। आपको करना ये है कि एक नया ब्लाउज बनवाएं या कोई क्रॉप टॉप लें और इस लहंगे को उसी के साथ ट्राई करें। आप इसे अपले लिए कंफर्टेबल ट्रेस बना सकती हैं।

स्ट्रेट कुर्ता पर पहन लें

शादी के पुराने लहंगे पर आप एक स्ट्रेट कुर्ता पहन सकती हैं और इस पर एक दुपट्टा ले सकती हैं। इसे आप एक स्कर्ट की तरह ट्राई कर सकती हैं। तो आपको करना ये है कि अपने शादी का लहंगे के कलर कंट्रास्ट में एक स्ट्रेट कुर्ता बनवाएं और इसे दुपट्टे के साथ ट्राई करें।

शरारा या गरारा बनवाकर ट्राई करें

आप अपने वाले शादी के लहंगे से शरारा या गरारा बनवाकर ट्राई कर सकते हैं। इससे आप अपने लहंगे को कभी भी पहनकर मजे से घूम सकती हैं। इसके अलावा आप इस पर अपना दुपट्टा भी कैरी कर लेंगी।

इसके अलावा आप अपने लिए एक नेकपीस ले लें या खूबसूरत इयररिंग्स पहन लें। इसके अलावा बालों में एक बन बनाएं और खूबसूरती से इस पर गजरा लगाकर सजा लें। तो इस हरियाली तीज इस तरह से ट्राई करें लहंगा।