दिवाली के मौके पर घर सजाना सबसे बड़ा काम होता है। इस मौके पर एक कॉम्पिटीशन सा हो जाता है कि कौन अपने घर को बेहतर तरीके से सजाएगा और सबसे सुंदर रंगोली बनाएगा। ऐसे में हम अकसर आसान रंगोली डिजाइन्स को लेकर इंटरनेट छानने लगते हैं। इंटरनेट पर सुंदर-सुदर डिजाइन तो दिखते हैं लेकिन इन्हें असल में उतारना कई बार मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अच्छी ड्रॉइंग करना भी कोई बच्चों का खेल नहीं होता। इसके लिए भी पूरी परफेक्शन चाहिए होती है। रंगोली बनाने के लिए आजकल मार्केट में स्टेंसिल्स भी मिलती हैं। इन स्टेंसिल्स की मदद से आप छोटे-छोटे डिजाइन्स को मिलकर एख पर्फेक्ट रंगोली बना सकते हैं। लेकिन रंगोली में सबसे अहम होते हैं उसके रंग। डिजाइन चाहे जैसे भी हों रंगोली अपनी खूबसूरत रंगों की वजह से निखर कर आती है। ध्यान रखें कि आप हमेशा ब्राइट कलर जैसे लाल, नीला, पीला, संतरी, गहरा हरा रंग लाएं। आज कल मार्केट में इन रंगों के हल्के वाले रंग भी मिलते हैं। आपको भले ही कपड़ों में हल्के रंग पसंद हों लेकिन आपकी यह पसंद रंगोली पर सूट नहीं करेगी। इसलिए अच्छे-अच्छे गहरे रंग चुनें।

अगर आप स्टेंसिल्स की मदद ना लेकर खुद ही अपने हाथों से कोई सुंदर सा डिजाइन बनाना चाहती हैं तो बहुत बढिया। आपके इस जज्बे को सलाम करते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान से डिजाइन जिन्हें आप चुटकियों में बनाकर अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके लिए बस आपको थोड़ा सा रंग फर्श पर गिराना है और अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करना है। फर्श पर बिखरे रंग में आप जो भी डिजाइन बनाना चाहें आराम से बनाएं और बाकी फैले रंग को धीरे-धीरे गीले कपड़े से पोंछ दें। इसमें आपको को ई कनफ्यूजन ना हो इसलिए हम कुछ डिजाइन लेकर आए हैं।

ऊपर वाले सभी डिजाइन्स उन लोगों के लिए हैं जो ड्रॉइंग में थोड़े कच्चे हैं लेकिन फिर भी कोशिश करना चाहते हैं। अब कुछ और डिजाइन्स उनके लिए जो रंगोली बनाने में एक्सपीरियंस्ड हैं और कैसा भी डिजाइन आसानी से बना सकते हैं।