Raksha Bandhan Mehndi Designs, Rakhi Easy Special Mehndi Designs: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। बता दें कि इस साल भाई-बहन का ये पर्व सोमवार, 19 अप्रैल (Raksha Bandhan 2024 Date) को मनाया जाएगा। ऐसे में खासकर बहनों ने अभी से राखी के त्योहार की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।

Happy Friendship Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Download and Send

इस खास मौके पर बहनें सबसे खूबसूरत दिखने के लिए नए कपड़ों से लेकर मैकअप, इयररिंग आदि हर चीज की शॉपिंग करती हैं, साथ ही रक्षाबंधन के खास मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाने की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए राखी स्पेशल कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स (Raksha Bandhan Mehndi Designs) लेकर आए हैं। आप इन डिजाइन्स में से एक चुनकर अभी से सेव कर रख सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

यूनिक हैं ये डिजाइन

अगर इस बार आप कुछ हटकर मेहंदी लगवाना चाहती हैं और इसके लिए यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो आप अपने लिए इस तरह के डिजाइन्स में से एक चुन सकती हैं।

(P.C- @monika_mehndiart/Instagram)
(P.C-@mehndi_designs_tutorial/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)

वहीं, आपको मेहंदी से भरे-भरे हाथ पसंद हैं, तो आप इन डिजाइन्स को चुन सकते हैं।

(P.C- @mehndi_designs_tutorial/Instagram)
(P.C- @mehndi_designs_tutorial/Instagram)
(P.C-@stylishmehndidesign/Instagram)