Raksha Bandhan Mehndi Designs: इस साल भाई बहन का त्योहार यानी रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। यह पावन पर्व पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है, यही वजह है कि साल भर बहन-भाई रक्षाबंधन के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, इस दिन बहनें खासतौर पर तैयार होती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए वे नए कपड़े, मैकअप, इयररिंग आदि हर चीज की शॉपिंग करती हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन के खास मौके पर हाथों में मेहंदी लगवाने की परंपरा भी सदियों से चली आ रही है। ऐसे में अगर आप भी आज मेहंदी लगवाने वाली हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं। ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचने वाले हैं।
अगर आपके पास समय की कमी है, तो आप इस तरह के हल्के डिजाइन हाथों पर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा और ये बेहद खूबसूरत भी लगने वाले हैं।
वहीं, अगर आपको भरे हुए हाथ पसंद हैं, तो आप इस तरह के डिजाइन से मदद ले सकती हैं।
अगर आप बाजार में मेहंदी लगवाने जा रही हैं, तो इस तरह से हाथों में भाई-बहन की राखी बांधते हुए तस्वीर बनवाएं। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेगी।
इसके अलावा ये कुछ स्टाइलिश डिजाइन भी हाथों पर खूब जचने वाले हैं।