Happy Propose Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings: प्रपोज डे एक ऐसा दिन होता है जब लोग शादी के लिए अपने प्यार का हाथ मांगते हैं। यह साल का रोमांटिक दिन है जब आप लंबे समय तक अपने दिल की बात उस व्यक्ति से करने का निर्णय लेते हैं जिसे आप सबसे अधिक प्यार करते हैं। यह दिन वेलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन दुनियाभर में मनाया जाने वाला दिन है जो 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को समाप्त होता है। प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है और वह समय होता है जब लोग अपने खास लोगों को प्रपोज करने के लिए अंगूठी जैसे कीमती गिफ्ट देते हैं। आइए प्रपोज डे से जुड़ी और भी बातों के बारे में जानते हैं-
प्रपोज डे की शुरुआत कैसे हुई? प्रपोज डे उन लोगों के लिए है जो किसी को रोमांटिक तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं लेकिन आत्मविश्वास या साहस ना होने के कारण नहीं कर पाते हैं। यह दिन लोगों को अपने प्यार का इजहार करने का आश्वासन देता है और आपके जीवन में प्यार करने वाले को प्रपोज करने की हिम्मत भी देता है।
प्रपोज डे क्यों मनाते हैं? प्रपोज डे एक परफेक्ट दिन है, जब लोग अपने दिल की बात अपने चाहने वालों को बताते हैं। इसके अलावा यह दिन उनलोगों के लिए भी है जो अपने प्यार को अपने दिल की बात नहीं बता पा रहे हैं। प्रपोज डे के दिन लोग अपने डर को भूलकर अपने क्रश को अपने दिल की बात बताते हैं, बिना ये सोचे की जवाब में उन्हें क्या मिलेगा।
Highlights
प्रपोज डे लवर्स के रिलेशन का सिंबल माना जाता है। कुछ एक-दूसरे को शादी के लिए प्रपोज करते है कुछ जो अनजान होते है वो प्यार करने के लिए प्रपोज करते है। अगर सामने वाला आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेता है तो आप के लिए सुखद है अगर नहीं तो निराश न हो। अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं तो वक्त और जगह सोच समझकर डिसाइड करें।
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कमबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
वेलेंटाइन वीक इतना मौका तो दे ही देता है कि आप अपने दिल की बात जुबान पर ला सकें। यकीन मानिए खास कर युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन को मनाने के कई बेहतरीन तरीके हैं । कोई फूल तो कोई सुंदर उपहार देकर अपने साथी को प्रपोज करेगा। प्रोपोज में एक-दूसरे की भावनाओं का भी सम्मान करें।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
वेलेंटाइन के सप्ताह के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है। चॉकलेट डे 9 फरवरी को वेलेंटाइन के सप्ताह के सबसे प्रतीक्षित दिन में से एक है। इसलिए वेलेंटाइन वीक अगर आप मना रहे हैं तो फूल और गिफ्ट्स के साथ चॉकलेट को भी शामिल करें। गुलाब की तरह ही, जब लड़कियों को चॉकलेट से भरा बॉक्स गिफ्ट किया जाता है, तो लड़कियां उन्हें पसंद करती हैं।
एक विशेष वेलेंटाइन डे एक बहुत पुरानी परंपरा है, सोचा जाता है कि रोमन त्योहार से उत्पन्न हुआ था। रोमन के पास फरवरी के मध्य में लुपर्कलिया नामक एक त्योहार था - आधिकारिक तौर पर उनके वसंत की शुरुआत। यह सोचा गया कि उत्सव के भाग के रूप में, लड़कों ने एक बॉक्स से लड़कियों के नाम आकर्षित किए।
वेलेंटाइन दिवस जो हर साल 14 फरवरी को होता है, एक वेलेंटाइन सप्ताह से पहले होता है। वैलेंटाइन का सप्ताह 2019 7 वें फेब से शुरू होता है। इस सप्ताह को 7 से 14 वें सप्ताह को प्रेम सप्ताह या रोमांस सप्ताह भी कहा जाता है। वेलेंटाइन वीक डेट शीट की शुरुआत 7 फरवरी बुधवार से होती है जो गुलाब के दिन से शुरू होती है।
वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का दिन होता है। वेलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी यानि रोज डे से शुरू हो जाती है। प्रपोज डे रोमांस के सप्ताह में दूसरा दिन है और हर साल 8 फरवरी को पड़ता है। इस दिन लोग अपने प्यार को प्रपोज करते हैं और अपने दिल की बात बताते हैं। इस दिन का अपना महत्व है और यह कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है।
1. यदि आपकी गर्लफ्रेंड को रोमांच भरे खेल पसंद हैं जैसे रॉक क्लाइंबिंग और अंडर वाटर डाइविंग तो रॉक क्लाइंबिंग के बाद पहाड़ी के सबसे ऊपरी चोटी पर पहुंच कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। या समुद्र की गहराई में मछलियों के बीच शादी के लिए पूछ सकते हैं।
2. क्यों न अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते अपने प्रपोज करने के अलग-अलग तरीकों का एक वीडियो बनाएं और अपनी गर्लफेंड को भेजें। इस वीडियो को देखते हुए उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो समझिए बात बन गई।
3. यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट में कहीं जा रहे हों तो इंटरकॉम से भी उसे प्रपोज कर सकते हैं। दिल की बात कहने का यह अनोखा तरीका शायद उसे पसंद आए और आपकी बात बन जाए।
अगर इस प्रपोज डे पर आपने उन्हें या उन्होंने आपको प्रपोज करना है और आपके साथी को स्मोकिंग की आदत है, तो प्रपोज डे पर गिफ्ट में आप उन्हें बदले में स्मोकिंग छोड़ने का प्रपोजल दे सकते हैं.
अगर इस प्रपोज डे पर आपने उन्हें या उन्होंने आपको प्रपोज करना है और आपके साथी को स्मोकिंग की आदत है, तो प्रपोज डे पर गिफ्ट में आप उन्हें बदले में स्मोकिंग छोड़ने का प्रपोजल दे सकते हैं.
इम्तिहान के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन मौके पे चौका मारते हुए उन्हें प्रपोज कर ही डालिए। अगर आप पहले ही किसी को प्रपोज कर चुके हैं और रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें एक बढ़िया सी डेट पर ले जाएं।
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि वैलेंटाइन वीक के दूसे दिन कपल्स एक-दूसरे को प्रपोज़ करते हैं. एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इस बार प्रपोज़ डे शनिवार को है.
प्रपोज डे एक परफेक्ट दिन है, जब लोग अपने दिल की बात अपने चाहने वालों को बताते हैं। इसके अलावा यह दिन उनलोगों के लिए भी है जो अपने प्यार को अपने दिल की बात नहीं बता पा रहे हैं। प्रपोज डे के दिन लोग अपने डर को भूलकर अपने क्रश को अपने दिल की बात बताते हैं, बिना ये सोचे की जवाब में उन्हें क्या मिलेगा।