14 फरवरी दूर नहीं। यह दिन है प्यार करने वालों का। इश्क का इजहार करने का। लेकिन इश्क एक दिन में नहीं होता। आपको भी अगर किसी से इश्क है तो यह मत सोचना कि सीधे 14 फरवरी को प्रपोज़ कर देने से उसे आपसे प्यार हो जाएगा। फरवरी का महीना लव बर्ड्स का है और वैलेंटाइन डे से पहले आता है पूरा एक वैलेंटाइन वीक। इश्क का आगाज़ करने के ये 7 खूबसूरत दिन होते हैं। पहले रोज़ डे, फिर प्रपोज डे, फिर चॉकलेट डे, फिर टेडी डे, फिर प्रॉमिस डे, फिर किस डे, फिर हग डे और फिर आखिर में आता है वैलेंटाइन डे।
आज है 8 फरवरी यानी प्रपोज़ डे। अपने इश्क को आपने दिल की बात कह देने का यही सही दिन है। 7 फरवरी को आपने उसे गुलाब दिया होगा और अब वक्त है उसे प्रपोज़ कर देने का। लेकिन बड़ा सवाल है आप उसे प्रपोज़ कैसे करेंगे? तो इस काम में आपकी मदद हम करेंगे। कई बार लफ्ज़ों से ज्यादा तस्वीरें बोलती हैं। इसलिए आपको जिससे इश्क फरमाना है उसे भेजें ये शानदार Love Romantic Images, Wallpaper, GIF, Pictures और फिर देखिए कमाल।
Happy Propose Day 2019 Wishes Images, Messages, Shayari
Highlights
तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने, तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने, दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल, दिल के ऐसे कोने में बसाया। हैप्पी प्रपोज डे
तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज, तुझे अपना बना लूं मैं आज, रहने ना दूं कोई गम ओ सितम सांसों में समा लूं तुझे मैं आज। Happy Propose Day
कोई पूछ रहा है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत, मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो, हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे, तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे, लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे।
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं, सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं, प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र, तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं।
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर, हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं, अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको, हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं, तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी, हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं। - Happy Propose Day 2019
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह ना पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है। - Happy Propose Day
कुछ कहने को दिल करता है, जिसे कहते हुए डर लगता है, आज Propose Day है कह ही डालते हैं, हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं। - Happy Propose Day
आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो, हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो, सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में, रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो। - Happy Propose Day
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था, मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था, मैंने प्रोपोज़ किया वॉट्सऐप मैसेज से, कम्बख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था
दिल की आवाज़ को इज़हार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते हैं।
फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है चमकने को जैसे फूल भी तैयार है उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है तू ही बता मैं क्यों ना कहूं कि तुझसे कितना प्यार है? Happy Propose Day
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !! Happy propose Day.
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं, क्योंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं, अगर उन्होने हां कर दी तो खुशी से मर जाएंगे, और अगर ना कर दी तो रो-रो कर मर जायेंगे। -
Happy Propose Day 2019
तुम्हारी निगाहें क्या कमाल करती है, कभी हकीकत तो कभी अफ्साने बयां करती है, थम सी जाती है उस पल धड़कने, जब तुम्हारी झुकी पलके मोहब्बत का इज़हार करती है। - Happy Propose Day
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया, मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था। - Happy Propose Day 2019
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ, ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ, जब तक जिंदगी है, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा, बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूं - Happy Propose Day 2019
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है, उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है, वो क्यों नहीं समझते हमारी खामोशी को, क्या प्यार का इज़हार करना ही ज़रूरी है। - Happy Propose Day 2019
इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब', कि लगाए न लगे और बुझाए न बने