Propose Day Gift Ideas: 7 फरवरी से प्यार के सबसे बड़े त्योहार वैलेंनटाइन की शुरुआत हो जाती है। प्यापर करने वालों के लिए यह हफ्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस हफ्ते अलग-अलग तरीकों से वो अपने प्यार को अपनी भावनाओं से अवगत कराने की पूरी कोशिश करते हैं। पुराने जमाने में जहां कबूतर के जरिए या पत्र लिखकर संदेश भेजा जाता था। वहीं आज के जमाने में लोग फोन के जरिए अपनी वैलेनटाइन को विश करते हैं। इस मौके पर आप उन्हें लाल गुलाब दे सकते हैं। लेकिन अगर इसके साथ आप उन्हें एक सरप्राइज गिफ्ट भी दें तो वो खुश हो जाएंगी। इसके जरिए आप उन्हें स्पेशल होने का अहसास दिला सकते हैं। बाजार में इस हफ्ते को देखते हुए ढेर सारे गिफ्ट मौजूद होते हैं। लेकिन अगर आप बजट में अच्छा सा गिफ्ट ढूंढ रहे हैं या आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है। तो टेंशन मत लीजिए हम आपकी मदद कर देते हैं। आज हम आपको कुछ गिफ्ट के बारे में बताते हैं जिन्हें देखकर वो खुश हो जाएंगे और आपको जवाब हां में मिलेगा।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को ज्वैलरी का शौक है तो आप उन्हें दिल की शेप वाले दो पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। आर्चिज ऑनलाइन पर इसकी कीमत 299 रुपए है।
अगर अपने प्यार को अपने दिल की गहराइयों में छुपे हुए प्यार से वाकिफ करवाना चाहते हैं तो आपके लिए बोटल में लव मैसेज वाला गिफ्ट देना अच्छा गिफ्ट हो सकता है। एफएनपी डॉट कॉम पर इसकी कीमत 399 रुपए है।
आप चाहें तो फॉरेवर लव लिखी हुई रिंग्स का कॉम्बो ले सकते हैं। इसमें से एक आप अपनी गर्लफ्रेंड को जबकि दूसरी खुद पहन सकते हैं। आर्चीज ऑनलाइन पर यह केवल 499 रुपए में उपलब्ध है।
अपनी पत्नी या पति को स्पेशल फील कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए फोटो कुशन बेस्ट ऑप्शन होगा। एफएनपी डॉट कॉम से आप इसे 499 रुपए में खरीद सकते हैं। साइट पर आपको अपनी फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। उसपर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।
अपने प्यार का अहसास दिलाना चाहते हैं तो वैलेनटाइन बोट पर खड़े दो टैडी बियर वाले पीस को गिफ्ट कर सकते हैं। एफएनपी डॉट कॉम पर इसकी कीमत 599 रुपए है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके प्यार का अहसास उन्हें हमेशा होता रहे तो लव प्लांट आपके लिए सही गिफ्ट रहेगा। एफएनपी डॉट कॉम पर यह 899 रुपए में उपलब्ध है।
