Happy Promise Day 2020 Date, Wishes Images, Quotes, Greetings: वेलेंटाइन वीक की शुरूआत होते ही प्यार की शुरूआत भी हो जाती है। रोज डे से इस वीक की शुरूआत होती है। रोज डे, चॉकलेट डे या टेडी डे पर अपने पार्टनर को बेहतरीन गिफ्ट्स देकर उन्हें इंप्रेस करना आसान होता है, लेकिन प्रॉमिस डे एक ऐसी चीज है, जिसे केवल अच्छे शब्दों के जरिए अपने प्यार का तोहफा देकर असाधारण रूप से यादगार बनाया जा सकता है। वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन, यानी 11 फरवरी, प्रॉमिस डे है और कपल्स को अक्सर अपने पार्टनर के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होता है। जो प्यार की नींव बनाने के लिए अपने रिश्ते में वादों को रखने के महत्व को समझते हैं। आइए जानते हैं आज आप अपने पार्टनर को क्या प्रॉमिस कर सकते हैं-
Happy Promise Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics, Message:
– आज अपने पार्टनर से आप हमेशा साथ रहने का वादा कर सकते हैं। उन्हें हमेशा अपने साथ रखने का यकीन दिला सकते हैं। उन्हें यह वादा कर सकते हैं कि चाहे किसी दिन उन्हें आप ना भी अच्छे लगें फिर भी प्यार करेंगे।
– आप अपने पार्टनर से यह भी प्रॉमिस कर सकते हैं कि आप उनके दोस्त और परिवार के लोगों के लिए एफर्ट लगाएंगें, चाहे वह कैसे भी हों।
– जिंदगीभर खुश रखने का प्रॉमिस करें और उन्हें इस बात का यकीन दिलाएं की चाहे कोई सी भी परिस्थिति हो आप उनका दिल नहीं दुखाएंगें।
– अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि आप उनके पसंद की वो हर चीज करेंगे जिससे उन्हें खुशी मिलेगी। उन्हें बताएं कि आपको चाहे वो चीज ना भी पसंद हो आप उनके लिए उसे जरूर करेंगे।

Highlights
अगर किसी रिश्ते से आपको खुशी मिलती है तो उसकी सफलता की जिम्मेदारी भी आप पर ही निर्भर करती है। इसलिए रिश्ता चाहे सास-बहू का हो या मां-बेटे का या फिर दो दोस्त या शादीशुदा जोड़े का, हर रिश्ते में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज की जरूरत होती है. इसके लिए तैयार रहें।
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे,
ख्वाब में ही सही एक दीदार दे दे।
बस एक बार कर दे तू आने का वादा,
फिर उम्र भर का चाहे इन्तजार दे दे।
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
इरादा है तेरे संग प्यार का,
दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर या खास शख्स आपके साथ रहे, तो हर प्रॉब्लम्स और गलतफहमी को आसानी से खत्म किया जा सकता है। यही नहीं, पार्टनर के साथ रहने से हर मुश्किल का सामना करने का हौंसला भी मिलता है।
अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं और उसे अपने प्यार का एहसास एक बार फिर से करवाना चाहते हैं, तो प्रॉमिस डे 2019 पर पार्टनर का हर सिचुएशन में फिजीकल और इमोशनल सपोर्ट करने का प्रॉमिस करें।
आजकल जब रिश्तों में धोखा मिलना और झूठ बोलना काफी कॉमन हो गया है। ऐसे में अगर आप प्रॉमिस डे 2020 पर अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलने और उसे धोखा न देने का प्रॉमिस करेगें, तो इससे आपके रिश्ते में एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट बढ़ेगी।
आज के दौर में अक्सर लोग घर और ऑफिस की वजह से बेहद बिजी शेड्यूल की लाइफ जीते हैं। जिसकी वजह से अपने पार्टनर, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी लाइफ के सबसे खास लोगों से प्रॉमिस डे पर कुछ क्वॉलिटी टाइम बिताने का प्रॉमिस करते हैं, तो आपका ये अंदाज सभी को पसंद आएगा।
अगर आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं और रिश्ते को लंबें समय तक चलाना चाहते हैं, तो उससे वैलेंटाइन वीक 2019 में आने वाले प्रॉमिस डे पर हमेशा साथ निभाने का प्रॉमिस जरूर करें। इससे जहां आपका रिश्ता मजबूत बनेगा, वहीं रिश्ते में एक-दूसरे के लिए सम्मान भी बढ़ेगा।
ये बात गांठ बांध लीजिए कि आपका पार्टनर आपकी या रिश्ते की तमाम जरूरतें पूरी नहीं कर सकता। अगर आप ये बात मान लेंगे तो आप दोनों के बीच मनमुटाव की गुंजाइश नहीं होगी।
अगर किसी रिश्ते से आपको खुशी मिलती है तो उसकी सफलता की जिम्मेदारी भी आप पर ही निर्भर करती है। इसलिए रिश्ता चाहे सास-बहू का हो या मां-बेटे का या फिर दो दोस्त या शादीशुदा जोड़े का, हर रिश्ते में एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज की जरूरत होती है. इसके लिए तैयार रहें।
बहुत से युवा इस दिन अपने दिलबर से कोई वादा करते हुए अपने प्यार की शुरुआत करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह वीक चाहने वालों के लिए ही बना है। यार-दोस्तों में आपस में भी इस वीक को लेकर बहुत उत्साह रहता है। युवा अपने दोस्तों के लिए भी उपहार आदि खरीद कर अपनी दोस्ती पक्की करते हैं और प्रॉमिस डे पर उन्हें कोई ऐसा वादा करते हैं जो वह हमेशा निभा सकें।
अपने प्यार से जिंदगी भर साथ का वादा इसी दिन किया जाता है। वैलेंटाइन के इस पांचवे दिन को लोग प्रॉमिस डे के रूप में मनाते हैं। इस दिन को लोग खास तरह से मनाते हैं ताकि एक-दूसरे के साथ वादा करके अपनी जिंदगी साथ में बिता सकें।
प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा,
है तेरे संग दिल बच्चा,
प्यार है मेरा सच्चा,
रखूंगा मोहब्बत बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे
तेरे वादे को कभी झूठ नहीं समझूंगा
आज की रात भी दरवाजा खुला रखूंगा
इंतजार करूंगा
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
हमेशा और सदा के लिये प्यार की परवाह, ध्यान और वादे की जरुरत होती है। प्रॉमिस डे इसलिये मनाया जाता है कि प्यार करने वाले जोड़े एक-दूसरे से सच्चे और हमेशा के प्यार और लगाव का वादा करें। ये जोड़ो के जीवन में संतोष और नयापन लाता है। जोड़ो को अपने प्यार के लिये और ज्यादा जिम्मेदार और स्नेहमय बनाता है। वो पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदार, समर्पित होते हैं और हमेशा, अच्छे और बुरे समय में साथ रहने और एक-दूसरे की मदद के लिये दिल से वादा करते है।
वेलेंटाइन डे के पांचवें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन अधिकतर कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ देने और प्यार करने का प्रॉमिस करते हैं। ये दिन रिश्ते को पक्का करने के लिए मनाया जाता है। ये एक ऐसा दिन होता है जब लोग रिश्ते में केयर, भरोसे और प्यार को लंबे समय तक बनाए रखने का एक-दूसरे से प्रॉमिस किया जाता है।