Happy April Fool’s Day 2018: आज दुनियाभर में मूर्ख दिवस मनाया जा रहै है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाते हैं। आपमें से कई अपने दोस्तों के साथ कोई प्रैंक करना चाहते होंगे और इसकी तैयारी भी कर ली होगी। लेकिन अगर आप अभी तक कोई प्रैंक नहीं सोच पाए हैं तो इस काम में आपकी थोड़ी मदद हम कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ मजेदार प्रैंक्स जिनसे आप अपने साथियों के साथ मजाक-मस्ती कर सकते हैं।
-सबसे पहला और आसान प्रैंक होगा ओरियो बिस्कुट वाला। ओरियो बिस्कुट की क्रीम हटा दें और उस क्रीम की जगह पर कोलगेट लगा दें और फिर वापस बिस्कुटों को प्लेट या पैकेट में रख दें। अपने जिन दोस्तों के साथ आप यह प्रैंक करना चाहते हों, उन्हें खाने के लिए बिस्कुट ऑफर करें। उनके बिस्कुट खाने के बाद आगे क्या होगा यह आप जानते ही हैं!
-एक हेयर ड्रायर लें और उसके अंदर थोड़ा सा आटा डाल दें। जैसी ही आपकी बहन या मम्मी उसे चालू करेंगी तो आटा सीधा उनके मुंह पर उड़कर आएगा।
– परिवारवालों और दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए आप बिना किसी को बताए टीवी की आवाज बढ़ा दें और मेन स्विच से टीवी को ऑफ कर दें। इसके बाद टीवी के रिमोट के आगे बहुत ही सफाई के साथ ब्लैक कलर की टेप लगा दें। अपने इस प्लान को सफाई से अंजाम देने के बाद जैसे की आपका कोर्इ दोस्त या परिवार वाला टीवी ऑन करने की कोशिश करेगा तो वह रिमोट काम नहीं करेगा और वह टीवी को मेन स्विच से ऑन करेगा और तेज़ आवाज सुनकर वह जरूर डर जाएंगे।
Hapy April Fool’s Day 2018 SMS, Messages: अप्रैल फूल बनाने के लिए ये रहे मजेदार SMS और मैसेजेस
-एक साबुन लें और उस पर आप ट्रांस्पेरेंट नेल पॉलिश लगाकर सूखने दें। जब साबुन पर लगी नेल पॉलिश सूख जाए तो आप इस साबुन को अपने बाथरुम में रख दें। इसके बाद जब कोई नहाने या हाथ धोने के लिए इस साबुन का इस्तेमाल करेगा तो साबुन से झाग ही नहीं देगा।
– ऐरोप्लेन आ रहा है देखो
.
दिखा
.
दिखा
.
चला भी गया बुद्धू!!!
ऊपर देखना चाहिए था ना!!!
मोबाइल में आएगा क्या
Happy April Fools Day