भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला चर्चा में हैं। उनकी कंपनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन, ‘कोविशील्ड’ बना रही है, जिसे स्वदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के साथ आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। अदार के साथ उनकी पत्नी नताशा पूनावाला भी चर्चा में हैं। नताशा पूनावाला अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए चर्चित हैं।

वह अपने फ़ैशन स्टेटमेंट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी खूबसूरती की एक झलक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएगी। वो कई फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर अपनी जगह बनाए रखती हैं। अगस्त में हिंदुस्तान टाइम्स ब्रंच ने उन्हें अपने कवर पेज पर जगह दी थी और, ‘भारत की टॉप स्टाइल आइकॉन’ करार दिया था।

बॉलीवुड सेलेब्स से है करीबी रिश्ता : नताशा पूनावाला का बॉलीवुड के कई टॉप सेलिब्रिटीज़ से नजदीक का रिश्ता है। उन्हें अक्सर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर आदि के साथ स्पॉट किया जाता है। इस बार क्रिसमस पर भी नताशा और अदार को करीना कपूर और सैफ अली के घर पर आयोजित पार्टी में स्पॉट किया गया था।

नताशा बॉलीवुड पार्टियों में भी खूब दिखती हैं। वो अमिताभ बच्चन और अंबानी परिवार की पार्टियों में भी नजर आ चुकी हैं। अपने इंस्टाग्राम पर नताशा ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही अपने अधिकतर फोटोज़ पोस्ट किए हैं। नताशा अक्सर अपने घर पर लैविश पार्टियां आयोजित करने के लिए जानी जाती हैं।

क्या करती हैं नताशा पूनावाला?: नताशा पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की निदेशक हैं। इसके अलावा वे कंपनी के फाउंडेशन का कामकाज भी देखती हैं, जो तमाम चैरिटी का काम करता है। आपको बता दें कि नताशा ने लंदन के मशहूर ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।

माल्या की पार्टी में अदार से हुई थी मुलाकात: ‘द टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा की अदार पूनावाला से पहली मुलाकात एक न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। चर्चित कारोबारी विजय माल्या ने यह पार्टी होस्ट की थी। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2006 में दोनों ने शादी कर ली थी। उनकी शादी में बड़े राजनेता जैसे विलासराव देशमुख, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, प्रफुल्ल पटेल आदि पहुंचे थे। नताशा पूनावाला के दो बेटे हैं साइरस पूनावाला और दारियस पूनावाला