अमूमन ऐसा होता है कि जिंदगी के किसी पड़ाव में आपका अपने पार्टनर के प्रति प्यार में कमी आने लगती है। ऐसे में कहीं कुछ लोग अपने रिश्ते पर दोबारा ध्यान देकर उसे मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं तो कुछ पार्टनर को धोखा देते हैं। डेटिंग साइट विक्टोरिया मिलन ने हाल ही में शादीशुदा और सिंगल लोगों को लेकर एक सर्वे किया है। जिसमें उनसे अपने अफेयर को लेकर सवाल पूछे गए हैं। उनसे अपने रिश्ते में पसंद और नापसंद को लेकर सवाल किए गए। इस सर्वे में 5.658 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इन महिलाओं ने जिंदगी के किसी मोड़ पर अपने पार्टनर को धोखा दिया था या फिलहाल दे रही थीं। इस सर्वे के अनुसार 85 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि वो अपने कलीग के साथ सोई नहीं हैं। वहीं 65 फीसदी ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने ऑफिस में चीटिंग की है और वो पार्टनर को धोखा दे रही हैं। सर्वे में इनसे उनका प्रोफेशन पूछा गया। जिसके बाद यह लिस्ट सामने आई है।
फाइनेंस सेक्टर जिसमें बैंकर, ब्रोकर, एनालिस्ट में काम करने वाले 21 प्रतिशत लोग पार्टनर को धोखा देते हैं।
एविएशन जिसमें पायलट, फ्लाइट अटेंडेंट, फ्लाइट पर्सर आदि आते हैं। इनमें 15 फीसद लोग धोखा देते हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र जिसमें डॉक्टर, नर्स, नर्सिंग असिस्टेंट आदि आते हैं, इसमें 12 प्रतिशत लोग बेवफा होते हैं।
बिजनेस जिसमें सीईओ, मैनेजर, सेक्रेटरी आदि शामिल हैं उनमें 12 प्रतिशत लोग गद्दार होते हैं।
खेल में शामिल एथलीट्स, इंस्ट्रक्टर, प्रतिनिधित्व करने वाले आदि शामिल हैं। ऐसे 11 प्रतिशत लोग दगा करते हैं।
कला में शामिल संगीतकार, मॉडल्स, एक्टर, फोटोग्राफर आदि 7 फीसदी लोग पार्टनर को धोखा देते हैं।
रात को काम करने वाले लोग जैसे कि डीजे, डांसर, वेटर आदि 6 प्रतिशत तक बेवफा होते हैं।
संचार माध्यमों में काम करने वाले 5 फीसदी लोग धोखा देते हैं। इसमें पत्रकार, जन संपर्क, संचारक आदि शामिल होते हैं।
न्यायिक सेवा जैसे कि वकील, अभियोक्ता, जज आदि शामिल हैं। ऐसे 4 प्रतिशत लोग गद्दार होते हैं।
वहीं बाकी बचे दूसरे क्षेत्रों के केवल दो प्रतिशत लोग धोखा देते हैं।
