प्रजेंट सिनेरियो में स्मॉकिंग करना यंगस्टर्स और बीआईपी लोगों के बीच फैशन का दौर जैसा है। यानी कि कोई एक पीता है तो दूसरे को इसकी लत लग जाती है। अब तक स्मॉकिंग मेल तक सीमित थी लेकिन अब तो गर्ल्स भी भारी मात्रा में स्मॉकिंग की शिकार होती जा रही हैं।
लेकिन हाल वैज्ञानिकों ने दुनिया के लोगों को स्मॉकिंग जैसी बुरी लत से बचाने के लिए एक यूनीक तरीका खोजा है। जी हां, अमेरिकी वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी इनकम बढ़ाने का लालच दिया जाए तो वे स्मॉकिंग की बुरी लत को छोड़ सकेंगे।
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इसका अध्यन भी किया और बाद में असर भी पाया। वहीं दूसरी स्कूली बच्चों के बीच भी इसी तरह के प्रोसेज को अपनाया गया तो वहां पर 17 से 20 फीसदी बच्चों ने सिगरेट पीना बंद कर दिया।