बीते 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसके साथ ही हर ओर न्यूली वेड कपल को बधाई देने वालों का तांता लगा है। सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी से बेहद खूबसूरत फोटोज वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अदाकारा की खूबसूरती से फैंस नजर नहीं हटा पा रहे हैं। शादी के जोड़े में परिणीति चोपड़ा किसी अपसरा से कम नहीं लग रही हैं।
बता दें कि मैरिड क्लब में शामिल हो चुकीं बी टाउन की परी ने अपने खास दिन के लिए न्यूट्रल-टोन आउटफिट चुना था। इसके साथ ही अदाकारा ने एमराल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी केरी की। हालांकि, परिणीति के लहंगे और ज्वेलरी से अलग एक ओर चीज जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया, वो हैं उनके कस्टमाइज्ड कलीरे।
परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में गोल्डन रंग के कलीरे पहने थे, जिन्हें डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा (Mrinalini Chandra) ने डिजाइन किया था। मृणालिनी चंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन करीरों की कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर की हैं। इसके साथ ही यह भी बताया है कि कैसे परिणीति ने इन कलीरो में राघव चड्ढा संग लव स्टोरीज के हर खास पल को पिरोने की कोशिश की है।
अदाकारा के कलीरों के डिजाइन को लेकर खुलासा करते हुए सेलिब्रिटी कलीरा डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने बताया कि इस एक्सेसरीज में परिणीति और राघव की लव स्टोरी के एलिमेंट्स थे, जिसमें उनके शुरुआती दिनों की मुलाकात से लेकर, उनके नाम के शुरुआती अक्षर, एक ओंकार, कॉफी मग, कपकेक, पंजाब माइलस्टोन और एक टेलीफोन बूथ शामिल हैं।

इन यूनिक कलीरों की फोटोज में कुछ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे पियानो की चाबियां, विंटेज ग्रामोफोन को भी साफ देखा जा सकता है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कलीरों की फोटो शेयर करते हुए मृणालिनी चंद्रा ने ये भी बताया कि कैसे परिणीति ने खुद इस बात को इंश्योर किया कि उनके कलीरे में उनकी और राघव की पूरी जर्नी शुमार हो।
मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, ‘परिणीति चोपड़ा के लिए कलीरे, चूड़ा और लहंगा लटकन मोटिफ्स बनाने में बहुत मजा आया। उनके यूनिक टेस्ट और पारखी नजर ने हमारे क्रिएटिव प्रोसेस को और मजेदार बना दिया। हम उनके यूनिक नजरिए से एकदम इंप्रेस हो गए थे।’
बात अगर दूल्हेराजा की करें तो राघव चड्ढा ने अपने स्पेशल डे पर व्हाइट शेरवानी और एक्ट्रेस के लहंगे से मैचिंग सेहरा पहना था। दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में दोनों काफी जंच रहे थे। इन सब से अलग कपल की स्माइल और चेहरे पर शादी के ग्लो ने इस लुक में चार चांद ही लगा दिए।