जन्माष्टमी के पर्व में अब बस दो दिन बाकी हैं। गौरतलब है कि इस साल श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का पर्व सोमवार, 26 अगस्त को मनाया जाएगा। जबकि श्री कृष्ण की लीला स्थली कहे जाने वाले वृंदावन में जन्माष्टमी मंगलवार, 27 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में त्योहार को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म में महा उत्सव की तरह मनाया जाता है। माना जाता है कि इसी दिन श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। ऐसे में इस दिन कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। साथ ही माना जाता है कि ये पूजा पंचामृत के बिना अधूरी है। जन्माष्टमी के दिन आधी रात्रि श्री कृष्ण के जन्म के समय उनकी प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराया जाता है और इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में बाटा जाता है। ऐसे में यहां हम आपको पंचामृत बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।

तैयार कर लें ये सामग्री

  • जैसा कि नाम से ही साफ है, पंचामृत बनाने के लिए 5 चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको 1 कप गाय के दूध
  • 2 बड़े चम्मच गाय के दूध से बनी दही
  • 1 बड़ा चम्मच देसी घी
  • 1 बड़ा चम्मच शहद और
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी की जरूरत होगी।

कैसे बनाएं पंचामृत?

  • इसके लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में दूध डालें।
  • इसके बाद दूध में ताजा दही डालकर मिला लें।
  • अब, तैयार मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच घी डालें।
  • आखिर में शहद और चीनी डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह चला लें।

आप चाहें तो श्री कृष्ण को स्नान कराने के बाद पंचामृत में 2-3 तुलसी के पत्ते, मखाने और काजू, बादाम डालकर इसे प्रसाद के रूप में बांट सकते हैं।