दाढ़ी कुछ लोगों की पर्सनैलिटी में काफी इजाफा करती है। इसलिए ज्यादातर पुरुष अपनी दाढ़ी को अपने स्टाइल के हिसाब से मेंटेन करना पसंद करते हैं। कई लोग डार्क और मोटी दाढ़ी के लिए भी बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, अगर आपको दाढ़ी का तेल खरीदना महंगा लगता है, तो आप कुछ चीजों की मदद से घर पर ही दाढ़ी का तेल बना सकते हैं।

कुछ लोगों को दाढ़ी रखना बहुत पसंद होता है लेकिन उनकी दाढ़ी मोटी नहीं होती है। इसलिए वे अपनी दाढ़ी को अपनी इच्छानुसार स्टाइल नहीं कर सकते। इसके लिए बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दाढ़ी के तेल आमतौर पर बहुत महंगे होते हैं। उसके लिए आइए जानते हैं होममेड बियर्ड ऑयल बनाने के कुछ उपाय। तो आप दाढ़ी को काला और मोटा बना सकते हैं।

नीलगिरी के तेल का करें इस्तेमाल

एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंटों से भरपूर, नीलगिरी का तेल दाढ़ी के विकास में तेजी लाने का काम करता है। इसके लिए 6 बड़े चम्मच जैतून के तेल में 3-4 बूंद यूकेलिप्टस के तेल की मिलाएं। अब इस तेल को कांच के जार में भर लें और रोजाना इस तेल से अपनी दाढ़ी की मालिश करें। 30 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी दाढ़ी कुछ ही दिनों में मोटी हो जाएगी।

नारियल तेल भी है फायदेमंद

नारियल का तेल दाढ़ी को मॉइस्चराइज करके बालों के विकास में भी मदद करता है। नारियल के तेल से दाढ़ी का तेल बनाने के लिए 50 मिलीलीटर शुद्ध नारियल तेल में 10 बूंद मेंहदी या लैवेंडर का तेल मिलाएं। रोज रात को सोने से पहले इस तेल से अपनी दाढ़ी की मालिश करें और सुबह अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे आपकी दाढ़ी घनी, मुलायम और चमकदार हो जाएगी।

टी ट्री ऑयल ट्राई करें

टी ट्री ऑयल को एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों का एक बड़ा स्रोत माना जाता है। टी ट्री ऑयल दाढ़ी को घना करने के लिए भी उपयोगी है। इसके लिए 50 मिलीलीटर बादाम के तेल में 4 बूंद टी ट्री ऑयल और 4 बूंद यूकेलिप्टस तेल मिलाकर दाढ़ी की मालिश करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपकी दाढ़ी मोटी और स्मार्ट दिखेगी।