Happy New Year 2019 Wishes Images HD, Shayari, SMS, Message, Quotes, Status, Wallpaper, GIF Pics: वर्ष 2019 शुरू हो गया है। देशभर में लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लोगों ने इसके लिए न्यू ईयर 2019 से जुड़ी विशेज वाली तस्वीरें, शायरी, एसएमएस, मैसेज, कोट्स, स्टेटस, हाई डेफिनेशन (एचडी) वॉलपेपर और जिफ पिक्चर्स की मदद ली है। नए साल पर अगर आप भी अपने करीबियों और प्रियजन को बधाई देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए फोटो, शायरी और कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिये प्रभावी तरीके से दोस्तों और प्रियजनों को बधाई दी जा सकती है।
बता दें कि ये बधाई देने का सिलसिला 2019 के शुरुआती दो-तीन दिन तक चलता है। हालांकि, कुछ देशों में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। इनमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। बहरहाल, लोगों ने वर्चुअल वर्ल्ड पर कैसे एक दूसरे को इस खास मौके पर विश किया, देखें कुछ ऐसे ही मैसेज, फोटो और कोट्सः
Happy New Year 2019 Wishes : सबको ऐसे दें नए साल की मुबारकबाद
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
नया साल मुबारक हो।
बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
नया साल मुबारक
Happy New Year 2019 Wishes Images, Shayari, Messages
Highlights
कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
काश 2019 ऐसा हो..!!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!!
दुबई में लोग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी का मजा ले पाएंगे। ब्राजील के रियो डि जेनेरो में पहाड़ के चोटी पर स्थित प्रसिद्ध क्राइस्ट द रिडीमर को 3 डी वाले विशेष लाइटों से सजाया जाएगा, जिसके बाद शहर के कोपाकबाना समुद्र तट पर लाखों लोग नये साल का जश्न मनाएंगे और रात होने तक पार्टी करेंगे।
दुबई में लोग दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आतिशबाजी का मजा ले पाएंगे। ब्राजील के रियो डि जेनेरो में पहाड़ के चोटी पर स्थित प्रसिद्ध क्राइस्ट द रिडीमर को 3 डी वाले विशेष लाइटों से सजाया जाएगा, जिसके बाद शहर के कोपाकबाना समुद्र तट पर लाखों लोग नये साल का जश्न मनाएंगे और रात होने तक पार्टी करेंगे।
हंस के गुजरेगा नया साल हमें एतवार हैं,
बसे परदेश तो क्या नहीं कम हुआ प्यार है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आप इस बेहतरीन तस्वीर को भेजकर नए साल की शुभकामना दे सकते हैं।
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने आपको ये खास पैगाम भेजा है!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
आज की सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट कि दीवानी हो जाए
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
पुराना साल सबसे हो गया दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर, नया साल बहुत-बहुत मुबारक
May this year bring new happiness, goals, achievements and a lot of new inspiration for your life. Wishing you a year fully loaded with happiness.
सूरज की तरह चमकती रहे जिंदगी आपकी
सितारों की तरह जगमग रहे आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ आपको
नए साल की बधाई
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी
सितारों की तरह जगमग रहे आपका आंगन
इन ही दुआओं के साथ
आपको नए साल की बधाई
सूरज की तरह चमकती, रहे आपकी जिंदगी और, सितारों की तरह झिलमिलाये, आपका आंगन. इन ही दुआओं के साथ आपको, नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!! नया साल मुबारक हो|
कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
ना किसी के हम ना हमारा कोई, पर आपको देख कर कह सकते हैं, एक प्यारा सा दोस्त हमारा भी है कोई। Happy New Year 2019
सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे! किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल। नए साल की शुभकामनाएं
नववर्ष की पावन वेला में है ये शुभ संदेश, हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
रोशनी को अंधेरे से पहले, दिल को धड़कने से पहले, प्यार को इजहार से पहले, खुशी को गम से पहले, हैप्पी न्यू ईयर 2019 सबसे पहले
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम, करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर!
सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद, उसी तरह मुबारक आपको 2019 2018 के बाद। नया साल मुबारक हो दोस्त!
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है। Wish you a very very Happy New Year 2019
12 बज चुके हैं और नया साल अब शुरू हो चुका है। आप सबको हमारी तरफ से नए साल की ढेर सारी बधाई। Wish You Happy New Year 2019
कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को हर नन्हीं याद को हर छोटी भूल को नए साल की शुभकामनाएं, उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे। नए साल की शुभकामनाएं।
नए साल में खुशियों की फुहारे हों, प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून भरी राते हों, रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
जो बुरा बीत गया उसके लिए क्या रोना, उसे भूल जाओ। बाहें फैलाकर नए साल को गले लगाओ, करते हैं हम रब से दुआ सिर झुकाकर, नए साल 2019 में सारे सपने पूरे हो जाएं आपके।
कभी हसती है तो कभी रूलाती है ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है। हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है ना जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं। दुआ करते हैं इस नये साल के अवसर पर मेरे दोस्तों के चेहरों पर हमेशा मुस्कान रहे क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है।
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल, सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो आपका हाल, दिल से देते हैं हम आपको नए साल की मुबारकबाद!
रोशनी को अंधेरे से पहले, दिल को धड़कने से पहले, प्यार को इजहार से पहले, खुशी को गम से पहले और हैप्पी न्यू ईयर 2019 सबसे पहले
खुशियाँ रहें आपके पास, ग़म नही, कामयाबी रहें आपके पास, नाकामयाबी नही, सब कुछ अच्छा हो आपके साथ, बुरा कुछ भी नही, दुआ करते हैं इस नया साल में आपकी हर दुआ पूरी हो… नया साल मुबारक हो|
लोगों ने दोस्त-यारों और रिश्तेदारों को एडवांस में नए साल की मुबारकबाद देने के लिए विश इमेजेज, शायरी और मैसेज का सहारा लिया। ऐसे में अगर आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य जानने वालों को नया साल खास तरीके से विश करना चाहते हैं तो आप इन इन शानदार पंक्तियों से दूसरों को नए साल की बधाई दे सकते हैं।
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं तुझे जादू की झप्पी,
चार ऐसे ही कट जाए जिंदगी विथ आउट एनी रिस्क
इसी उम्मीद के साथ विश
यू अ वैरी हैप्पी न्यू इयर
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर
देते रहेंगे शुभकामनाएं तुम्हें हर नए साल पर
हैपी न्यू ईयर 2019
उत्तर कोरिया में भी नए साल का जश्न शुरू हो गया है। वहीं, भारत के मुंबई शहर की मशहूर मरीन ड्राइव पर लोगों ने साल के आखिरी सूर्यास्त का लुत्फ उठाया। कुछ ने उस दौरान फोटो सेशन किया, तो वहीं कुछ घर वालों के साथ घूमते-टहलते नजर आए। रात को गेट वे ऑफ इंडिया के आसपास नया साल मनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इधर, दिल्ली में भी जश्न को जोरदार तैयारियां हो चुकी हैं। इंडिया गेट से लेकर दिल्ली की धड़कन माने जाने वाला इलाका कनॉट प्लेस रोशनी से नहाया हुआ है। इंडिया गेट पर तो तिरंगे थीम वाली लाइटिंग की गई हैं। इससे पहले, सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्वी सविता के साथ गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।
नए साल पर आप अंग्रेजी के मैसेज और कोट्स से भी आप न्यू ईयर विश कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस मैसेज को शेयर कर दोस्त-यारों को नए साल की मुबारकबाद दी।
नए साल का जश्न असलियत के साथ वर्चुअल वर्ल्ड पर भी मनना शुरू हो गया है। भले ही भारत में अभी 12 बजने और 2019 का पहला दिन आने में कुछ घंटे शेष हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर टॉप ट्रेंड्स (भारत) में #HappyNewYear2019 ट्रेंड कर रहा था। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोग इस हैशटैग के साथ टि्वटर पर बधाई संदेश, फोटो और वीडियो शेयर करने लगे। टॉप ट्रेंड्स में यह फिलहाल दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।