दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 (Met Gala 2024) का आगाज 6 मई को हो चुका है। गौरतलब है कि फैंस इस शानदार इवेंट का इंतजार हर साल बड़ी ही बेसब्री के साथ करते हैं। यही वो इवेंट है जहां हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स रेड कारपेट पर अपने फैशन का जलवा दिखाते नजर आ जाते हैं। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ये 3 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी मेट गाला के रेड कारपेट पर चार चांद लगा चुकी हैं। हालांकि, इस बार भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने लाइम लाइट बटोर ली है।
बता दें कि सब्यसाची मुखर्जी मेट गाला के रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बन चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस खास मौके पर डिजाइनर ने अपना लुक कैसा रखा था।
मेट गाला पर सब्यसाची मुखर्जी का जलवा
मेट गाला 2024 में सब्यसाची मुखर्जी ‘सब्यासाची रिजॉर्ट 2024’ के कलेक्शन से एंब्रॉयडर्ड कॉटन डस्टर कोट पहनकर पहुंचे थे। इस बेहद खूबसूरत कोट को उन्होंने व्हाइट शर्ट और बेज पैंट के साथ कैरी किया था। साथ ही टिन्टेड सनग्लासेज और ब्राउन शूज उनके इस लुक को सुपर स्टाइलिश बना रहे थे। इससे अलग डिजाइनर की बेहद खूबसरत ज्वैलरी पर भी हर किसी की नजर टिकी थी।
दरअसल, एंब्रॉयडर्ड कॉटन डस्टर कोट के साथ सब्यसाची ने ‘सब्यासाची हाई ज्वैलरी’ से पर्ल, एमराल्ड, डायमंड, टूरमैलीन लेयर्ड नेकपीस और कड़े पहने थे और ये ज्वैलरी उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही थी।
यहां देखें फोटोज
गौरतलब है कि सब्यसाची मुखर्जी इंडियन फैशन वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं। खासकर उनके डिजाइन किए गए लहंगे पहनने का सपना हर लड़की देखती है। कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा से लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे पहनकर दुल्हन बनी हैं। डिजाइनर गुजारिश, रावण, इंग्लिश विंग्लिश जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं। इससे अलग इस साल मेट गाला में एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट भी सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थीं।