Happy Rose Day 2018 Wishes Messages: तकनीक आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। आज तकनीक के इस्तेमाल के बिना कई सारे काम अधूरे रह जाएंगे। वैलेंटाइन वीक पर भी तकनीक का जिक्र करना जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सारे लोग वेलेंटाइन वीक को मोबाइल फोन से अपने चाहने वाले को बेहतरीन एसएमएस भेजकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं और अपने दिल की बात जाहिर करते हैं। दरअसल कुछ लोगों की मजबूरी है कि वे काम की व्यस्तता के चलते अपने चाहने वालों तक नहीं पहुंच सकते। तो वहीं कुछ लोग एसएमसए भेजकर ही सामने वाले तक अपने अहसास पहुंचा सकते हैं।

अगर आपने भी इस वेलेंटाइन वीक पर अपने चाहने वालों को ढेर सारे एसएमएस भेजने की योजना बनाई है। लेकिन आपके पास लिखने का वो शायराना अंदाज नहीं है तो ये खूबसूरत पक्तियां आपकी समस्या को काफी हद तक हल कर सकती हैं। ये पक्तियां शायराना तो हैं ही साथ ही साथ इनमें वो संदेश भी छुपा है जिसे शायद आप उन तक पहुंचाना चाहते हैं।

1. कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कराहट बनाए रखना!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

2. दिल करता है जिंदगी तुजे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान ये सांस भी तुझे दे दूं!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

3. हर पल नजरें उनको देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

4. चले गए हैं कुछ पल के लिए,
मगर करीब हैं हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

5. कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है!
हैप्पी वेलेंटाइन डे।