ईसा मसीह के जन्मदिन (Birthday of Jesus Christ) की खुशी और जश्न के लिए ही ये खास दिन मनाया जाता है. क्रिसमस Christmas का दिन हर वर्ष मनाया जाता है. पूरी दुनिया में इस दिन को बहुत धूम धाम से Celebrate किया जाता है हालांकि, पिछले दो सालों की तरह इस साल भी कोरोना महामारी का खतरा इस फेस्टिवल के ऊपर मंडरा रहा है. जिसके चलते क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए कई सापे लोग घर से बहार निकलने के बारे में नहीं सोच रहे.

क्रिसमस Christmas का त्यौहार साल के अंत में और नये वर्ष से पहले मनाया जाता है. यह त्यौहार के दिन सभी अपने परिवार के साथ मिलकर Party करते हैं। आप भी घर पर इसे मना सकते हैं. साथ ही इस मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवार, घर के बच्चों को गिफ्ट्स के साथ ही Best Christmas Hindi Quotes, और कुछ बेहतरीन Christmas Shayari क्रिसमस की शुभकामनाएं (Christmas Wishes) भेजें.

इसलिए आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहतरीन Merry Christmas Wishes हिंदी में लेकर आये हैं। उन्हें आप डिजिटल माध्यम WhatsApp, Facebook या अन्य तरीकों से Greeting Images Messages अपनों के पास भेज सकते हैं।

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!
Merry Christmas 2021

खुदा से क्या मांगूं तेरे वास्ते
सदा खुशियां हों तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाता है जिस तरह!
Happy Christmas 2021!!

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
Merry Christmas

जहां सारा मुस्कुराया
फिर से क्रिसमस आया,
दिल को दिल से मिलाने
ढेर सारी खुशियां लाया
Marry Christmas 2021

Live Updates
11:37 (IST) 25 Dec 2021
क्रिसमस की आप सभी को बधाई

प्रभु ईशू का है ये पवित्र पर्व,

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

परमेश्‍वर के पव‍ित्र मार्ग का अनुसरण करें,

वो सदैव साथ है अपने बंदों के सिर पर उसका हमेशा हाथ है।

Merry Christmas 2021

10:48 (IST) 25 Dec 2021
आओ भूलकर सारे गम…

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम,

क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम!

10:07 (IST) 25 Dec 2021
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

देवदूत बनके कोई आएगा

सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगा

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर

तोहफे खुशियों के दे जायेगा

09:29 (IST) 25 Dec 2021
क्रिसमस मैसेज एंड विशेष

08:51 (IST) 25 Dec 2021
सारी आशाएं तुम्हारी..

देवदूत बनकर कोई आएगा,सारी आशाएं तुम्हारी,पूरी करके जाएगा,क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,तोहफे खुशियां कोई दे जाएगा! Merry Christmas 2021

08:30 (IST) 25 Dec 2021
Christmas Wishes 2021

ईश्वर, इस संसार से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र तक दे दिया। वह जो इसमें यकीन करेगा, वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जाएगा। Merry Christmas 2021

08:06 (IST) 25 Dec 2021
प्रभु यीशु का है ये पवित्र पर्व…

प्रभु यीशु का है ये पवित्र पर्व,

क्रिसमस की आप सभी को बधाई,

परमेश्‍वर के पव‍ित्र मार्ग का अनुसरण करें,

वो सदैव साथ है अपने बंदों के

07:33 (IST) 25 Dec 2021

07:10 (IST) 25 Dec 2021
सब मिल कर बोलो यार: Merry Christmas 2021

सब मिल कर बोलो यार,दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!Merry Christmas 2021