Mehendi Design For Rakhi 2019: मेहंदी लगाना हर उम्र की गर्ल्स या फीमेल को अच्छा लगता है। फिर मौका भी है। रक्षाबंधन में मेहंदी (Mehndi ) के लेटेस्ट डिजाइन को सर्च किया जा रहा है। ताकि वे खुद को ट्रेंडी और फैशनेबल बना सकें। 15 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन(Rakhi) भाई बहन का त्योहार है। बहने भाइयों के लिए अच्छे से तैयार होकर उनकी लंबी उम्र की कामना और रक्षा का वादा लेती हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है हाथों में मेहंदी। बहनें चाहती हैं कि जिन हाथों से मैं भाई की कलाई में राखी बाधूं उसमें अच्छी मेहंदी लगी हो।
इसके अलावा अगर धार्मिक महत्व को भी देखें तो लड़कियों का हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। इन दिनों बाजारों में वैसे तो रेडिमेड मेहंदी का भी चलन है लेकिन नेचुरल मेहंदी न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि आपके सेहत और स्किन के लिए भी लाभदायक होती है। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से मेहंदी के डिजाइन ट्रेंडिंग हैं। अगर आप मेहंदी लगाने जा रही हैं तो आपके लिए ये काफी मददगार होंगी। ये हैं ट्रेंडी और लेटेस्ट मेहंदी (Latest Mehndi Design) डिजाइन का कलेक्शन:








