Shaheed Diwas 2020 Quotes, Status, Images, Photos, Shayari, Slogan, Thoughts in Hindi: भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को श्रद्धांजलि देने और इनके बलिदानों को याद करने के लिये भारत में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है। आजादी के लिए ब्रिटिश शासन से भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर ने लोहा लिया था। देश में इसके अलावा, 30 जनवरी को भी शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जाता है और उनके बलिदानों को याद किया जाता है। शहीद दिवस के मौके पर कई जगह देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम होते हैं। साथ ही साथ, इस दिन लोग अपनों को देशप्रेम से ओत-प्रोत संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आइए बताते हैं इस दिन कौन से संदेश भेजकर आप लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
– जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’

2. मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

3. वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
देश के शहीदो को नमन।

4. जब देश में थी दिवाली, वो खेल रहे थे होली,
जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।

5. मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं।
भारत माता की जय

6. अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
देश के शहीदो को नमन।

7. मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का, ना आरजू है जन्नत की,
मगर जब कभी जिक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए।

8. जिनकी कुर्बानियों से हम जीवित हैं
याद हमेशा वे हमें आएंगे,
न कभी हम भूल पाएंगे

Live Blog

Highlights

    15:13 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020 Quotes: भगत सिंह के अनमोल वजन

    “सूर्य विश्व में हर किसी देश पर उज्ज्वल हो कर गुजरता है परन्तु उस समय ऐसा कोई देश नहीं होगा जो भारत देश के सामान इतना स्वतंत्र, इतना खुशहाल, इतना प्यारा हो।”
    ~ भगत सिंह

    14:08 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020 Wishes: शेयर करें ये कोट्स और याद करें शहीदों को

    मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
    जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ

    13:43 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas: अपनों से ये कोट्स जरूर शेयर करें

    मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
    देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है

    13:00 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020 Quotes: शहीदों को नमन

    उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
    जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
    – अज्ञात

    12:21 (IST)23 Mar 2020
    शदीह दिवस के बारे में कुछ जानकारी...

    भारत को आजादी दिलाने में अनगिनत क्रांतिकारियों का नाम याद किया जाता है लेकिन जब भी देशप्रेम की बात की जाती है, उन क्रांतिकारियों में सबसे पहले 23 मार्च 1931 को शहीद हुए भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम सबसे पहले जेहन में आता है।

    11:52 (IST)23 Mar 2020
    रौशन है कामयाब है

    रौशन है कामयाब है छब्बीस जनवरी
    खिलता हुआ गुलाब है छब्बीस जनवरी
    – शौकत परदेसी

    11:32 (IST)23 Mar 2020
    शहीद दिवस पर शेयर करें ये कोट्स

    दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
    भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
    – अफ़सर मेरठी

    10:58 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas: अपनों से शेयर करें ये कोट्स

    दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
    निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
    – जाफ़र मलीहाबादी

    10:29 (IST)23 Mar 2020
    लहू वतन के शहीदों... शेयर करें ये कोट्स

    लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
    उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
    – फ़िराक़ गोरखपुरी

    10:02 (IST)23 Mar 2020
    शहीदों को नमन, जय हिंद जय भारत

    दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
    मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
    – लाल चन्द फ़लक

    09:39 (IST)23 Mar 2020
    Shaheed Diwas: शेयर करें ये मैसेज और दें अपनों को शुभकामनाएं

    हलकी सी धुप बरसात के बाद,
    थोरी सी खशी हर बात के बाद,
    इसी तरह मुबारक हो आप को,
    आजादी 1 दिन के बाद।
    Shaheed Diwas

    09:07 (IST)23 Mar 2020
    चूमा था वीरों ने...

    1. चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा, 

    यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।।

    2. चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो, 

    लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।

    08:47 (IST)23 Mar 2020
    मुझे ना तन चाहिए...

    मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, 

    बस अमन से भरा यह वतन चाहिए। 

    जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,

    और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।

    08:27 (IST)23 Mar 2020
    सारे जग में है मान...

    भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान, 

    दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान, 

    सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास, 

    इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास

    08:07 (IST)23 Mar 2020
    शहीद दिवस पर शेयर करें ये संदेश

    देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे, 
    दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे, 
    आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे। 
    जय हिन्द !!

    07:48 (IST)23 Mar 2020
    तभी तो देश आजाद हुआ

    लड़े जंग वीरों की तरह, 

    जब खून खौल फौलाद हुआ। 

    मरते दम तक डटे रहे वो, 

    तब ही तो देश आजाद हुआ।

    07:28 (IST)23 Mar 2020
    शर्त ये मौत से लगाए बैठे हैं

    वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
    मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
    देश के शहीदो को नमन।

    07:12 (IST)23 Mar 2020
    जब देश में थी दिवाली

    जब देश में थी दिवाली, वो खेल रहे थे होली,
    जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।

    06:13 (IST)23 Mar 2020
    शहीद दिवस पर यह मेसेज सबको भेजें

    कहां वे वीर, कहां वे शौर्य गाथाएं हैं, जिन्हें हमने सुना है और क्रांतिवीरों ने दिखाएं हैं। सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वीरता को हर कोई नमन करेगा। यह मेसेज सभी को दें।

    04:52 (IST)23 Mar 2020
    शहीदों की याद में हर कोई झुकता है

    शहीदों की चिताओं से मिलती है प्रेरणा, करते हैं लोग चर्चा कुर्बान हो जाने की, धूल उनके चरणों की जब भी मिलेगी, बातें करेंगे लोग उसको माथे पर लगाने की। कुछ ऐसे भाव होते हैं शहीदों के लिए सबके मन में, जिसे वे व्यक्त करना चाहते हैं। 

    03:20 (IST)23 Mar 2020
    शहीद दिवस पर बहुत याद आते हैं क्रांतिवीर

    आजादी की लड़ाई में दमखम दिखाकर अंग्रेजी फिरंगी सरकार को परेशान करने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु आज भी लाखों युवाओं के आदर्श हैं। ऐसे क्रांतिवीरों को दुनिया हमेशा सलाम करती है। देश के लिए अपनी जान की परवाह न करने वाले इन वीरों को हमारा नमन है।

    02:00 (IST)23 Mar 2020
    शहीदों को यूं दें सलामी, शेयर करें यह मेसेज

    जिससे मेरा आन-बान है, जिससे मेरी जिंदगी, उसको मेरी सलामी है, उसकी ही हम करें बंदगी

    22:00 (IST)22 Mar 2020
    Shaheed Diwas: शेयर कर के ये मैसेज शहीदों को दें श्रद्धांजली

    दे सलामी इस तिरंगे को,
    जिस से तेरी शान हैं,
    सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
    जब तक दिल में जान हैं।।
    Shaheed Diwas

    21:32 (IST)22 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020: शहीद दिवस पर भेजकर ये मैसेज, अपनों दें शुभकामनाएं

    मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
    देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

    20:58 (IST)22 Mar 2020
    शहीद दिवस के इन कोट्स को करें शेयर

    सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
    देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है !!

    20:29 (IST)22 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020: देश के शहीदो को नमन

    आओ झुक कर सलाम करे उनको,
    जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
    खुशनसीब होता है वो खून,
    जो देश के काम आता है !!

    19:52 (IST)22 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020 Status: शहीद दिवस के लिए कोट्स

    जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली,
    जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।

    19:24 (IST)22 Mar 2020
    Shaheed Diwas 2020 Quotes: देश के शहीदों को नमन

    अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं,
    सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
    देश के शहीदो को नमन।

    19:22 (IST)22 Mar 2020
    शहीद दिवस की शुभकामनाएं

    23 मार्च 1931 – इस तिथि को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी दी गयी थी।

    19:21 (IST)22 Mar 2020
    देश के शहीदो को नमन

    मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
    काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
    ना खौफ है मौत का, ना आरजू है जन्नत की,
    मगर जब कभी जिक्र हो शहीदों का,
    काश मेरा भी नाम आए।