अपनी त्वचा की सुंदरता के लिए आप तमाम तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी। वहीं अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो आप जानती ही होंगी की मेकअप उतारना कितना जरूरी होता है। मगर मेकअप उतारने का एक नेचुरल और कारगर उपाय अलग-अलग तरह के तेल भी हैं। आइए जानते हैं उन नेचुरल ऑइल्स के बारे में जो आपका मेकअप उतारने के साथ आपकी स्किन को सुंदर भी बनाए रखेंगे।

जैतून का तेल- मेकअप रिमूवर की जगह इसे इस्तेमाल करना काफी कारगर हो सकता है। वहीं हैवी मेकअप करने वालों के लिए भी यह एक बढ़िया मेकअप रिमूवर है। साथ ही जैतून का तेल चेहरे की त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है। मेकअप हटाने के बाद तेल को चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें और फिर देखें इसके अनेक फायदे।

जोजोबा तेल- सेंसिटिव त्वचा वालों के लिए यह जोजोबा का तेल बेस्ट है। इस तेल में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उस सॉफ्ट बनाता है। साथ ही यह त्वचा को कई तरह की एलर्जी से भी बचाता है।

टीट्री ऑयल- जिन्हें कील-मुंहासे की समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ता है उनके लिए यह तेल बढ़िया विकल्प है। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं तो ऐसी स्थिति में मेकअप एवोइड करना ही बेहतर होता है। वहीं मेकअप हटाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। थोड़ी सी मात्रा में टीट्री ऑयल लेकर उसे अपने चेहरे की त्वचा पर लगाएं और कॉटन से मेकअप हटाएं। यह न सिर्फ आपकी स्किन का मेकअप आसानी से हटाएगा बल्कि मुहासों को कम करने में भी मदद करेगा।

देखें  वीडियो (Source: Youtube/Howcast)