Ritesh & Genelia’s Relationship goals: शादी जिंदगी का एक अहम फैसला होता है और इसे बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए। कहते हैं कि यदि रिश्ते में दोस्ती हो तो उसे निभाना ज्यादा आसान हो जाता है। रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जिन्होंने अपने प्यार की शुरूआत दोस्ती से की थी और वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करने के साथ-साथ एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। कई बार इंटरव्यू में बात करते वक्त ये कपल अपने रिश्ते की मजबूती के बारे में बताए हैं। उन्होंने यह भी बताया हुआ है कि दोस्ती रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाता है। आइए जानते हैं दोस्ती शादीशुदा जिंदगी को कैसे मजबूत और  खुशहाल बनाता है।

एक-दूसरे को समझना:
जेनेलिया और रितेश का कहना है कि यह आपके रिश्ते में दोस्ती होगी तो आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। साथ ही एक-दूसरे की गलती निकालने के बजाय एक-दूसरे की बातों को अधिक समझते हैं।

जिम्मेदारी साथ मिलकर निभाना:
हालांकि ये कपल अब माता-पिता बन चुकें हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों के बीच का प्यार अभी भी बरकरार है। इन दोनों का कहना है कि रिश्ते को चलाने के लिए जिम्मेदारी को साथ मिलकर निभाना बेहद जरूरी होता है। इससे रिश्ता और मजबूत होता है।

साथ समय बिताना:
जेनेलिया और रितेश का कहना है कि हमलोग लवर्स के पहले दोस्त हैं और इस वजह से हमारे बहुत सारे कॉमन फ्रेंड्स भी हैं। यह भी एक कारण है कि हम ज्यादा समय साथ निभा पाते हैं और एक-दूसरे को अधिक समझ पाते हैं। हमारी दोस्ती हमारे प्यार को और मजबूत बनाता है।

प्यार कम ना होना:
शादी के कुछ सालों के बाद कई कपल्स ऐसे होते हैं जिनके बीच प्यार कम हो जाता है, लेकिन इस कपल के साथ ऐसा नहीं है। समय के साथ इनका प्यार और मजबूत हो गया है। जेनेलिया और रितेश का कहना है कि रिश्ते को आप जितना गहरा बनाना चाहेंगे उतना प्यार कम होने की संभावना कम होगी।

(और Lifestyle News पढ़ें)