साल 2016 में माता-पिता बने करीना कपूर खान और सैफ अली खान व्यस्त शेड्यूल के होते हुए भी अपने छोटे नवाब तैमूर अली खान के साथ समय बिताने से नहीं चूकते हैं। अपनी क्यूटनेस के चलते तैमूर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज़ आए दिन आपको उन पर फिदा होने पर मजबूर कर देती हैं। तैमूर अली खान की परवरिश को लेकर करीना और सैफ काफी समर्पित हैं और हेक्टिक वर्क शेडयूल के बाद भी ये कपल तैमूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते। आप भी सैफ और करीना से कुछ पैरेंटिंग टिप्स ले सकते हैं।
करीना और सैफ अली खान शूटिंग के दौरान भी तैमूर को अकेला नहीं छोड़ते। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर सैफ और करीना में से कोई एक शूटिंग पर है तो दूसरा तैमूर के साथ होता है। अगर दोनों शूटिंग में व्यस्त हैं या काम पर हैं तो उनमें से कोई एक छोटे नवाब को अपने साथ रखता है।
सैफ का कहना है कि वो चाहते हैं कि तैमूर सभी नैतिक मूल्य सीखे जैसे उन्हें अपने परिवार से मिले हैं। उनका कहना है कि अधिक मीडिया अटेंशन के साथ बड़े हो रहे तैमूर को पारिवारिक मूल्यों को समझाना थोड़ा मुश्किल है और वो इसी की कोशिश कर रहे हैं।
करीना कपूर का कहना है कि ‘सैफ बहुत अच्छे पिता हैं। मुझे नहीं पता कि मैं कैसी माँ हूं, लेकिन सैफ काफी अलग है। वह पिता के तौर पर काफी स्थिर हैं’।
वहीं माँ बनने को लेकर करीना कहती हैं कि महिलाओँ का मल्टीटास्किंग होना जरुरी है। तैमूर के लिये देर रात तक जागना उन्हें मुश्किल काम नहीं लगता है और वह इसे एंजॉय करती हैं। करीना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बखूबी संतुलन बनाना जानती हैं।