Ritesh and Genelia Relationship Goals: शादी का बंधन अटूट होता है। ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही भी शादीशुदा जिंदगी में प्यार और भरोसे को कमजोर कर सकती है। जैसा कि हम सभी को पता है रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के बेहद प्यार कपल हैं और शादी के इतने साल बाद उनका प्यार एक-दूसरे के लिए कम नहीं हुआ है। ना सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर्स बल्कि आम लोग भी इनके प्यार मिसाल देता है। मीडिया से बातचीत के दौरान इन दोनों ने बताया था कि कैसे शादीशुदा जिंदगी में प्यार बनाया जा सकता है। यदि आपको भी इस प्यारे कपल की तरह अपने शादी में प्यार को बनाए रखना है तो इनके बताए टिप्स को जरूर फॉलो करें।
दिन की शुरूआत और अंत साथ करें:
जेनेलिया और रितेश का कहना है कि एक कपल को हमेशा अपने दिन की शुरूआत और अंत एक साथ करनी चाहिए। ऐसे में एक-दूसरे के लिए प्यार बना रहता है। साथ ही दिन भी अच्छा गुजरता है।
एक दूसरे की प्राथमिकताओं को समझें:
कपल्स के बीच लड़ाई और बहस के मुख्य कारण उनकी अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं। ऐसे में एक-दूसरे की पसंद और नापसंद को समझने की कोशिश करें। रितेश और जेनेलिया हमेशा एक-दूसरे की प्राथमिकताओं को समझते हैं और एक-दूसरे को अपने अपने पसंद की चीजें करने देते हैं।
कम से कम दिन का एक खाना साथ करें:
रितेश और जेनेलिया का कहना है कि अपने व्यस्त जीवन से समय निकालें और साथ में कम से कम दिन का एक खाना साथ करें। आप साथ नाश्ता कर सकते हैं। यह वह समय होता है जब आप अपने पिछले दिन की सभी कहानियां अपने पार्टनर को बता सकते हैं।
एक-दूसरे को लव नोट्स लिखें:
रिश्ते को बनाएं रखने के लिए हमेशा अपनी भावनाओं को अपने पार्टनर को दिखाना चाहिए। इस बात पर रितेश और जेनेलिया का कहना है कि अपने पार्टनर को आप रोजाना लव नोट्स लिख सकते हैं और अपने दिल की बात बता सकते हैं। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होता है।
(और Lifestyle News पढ़ें)