महिलाओं में यह बात काफी प्रचलन में है कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले और बाद में बाथरूम जाना उन्हें कई यौन संचारित रोगों तथा मूत्राशय से संबंधित संक्रमण से बचाने में मदद करता है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो यह एक गलतफहमी के सिवाय कुछ भी नहीं है, बल्कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले बाथरूम जाने की वजह से महिलाओं में मूत्राशय संबंधी संक्रमण होने का खतरा और बढ़ सकता है। न्यूयॉर्क सिटी के यूरोलॉजिस्ट डेविड कॉफमैन इस बाबत बताते है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद बाथरूम जाना तो बहुत जरूरी है लेकिन संबंध बनाने से पहले ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ‘याहू न्यूज’ से बात करते हुए कॉफमैन बताते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद होने वाले मूत्र-संबंधी संक्रमण में महिलाओं का सेक्स से पहले बाथरूम जाना एक बड़ी वजह है।

संबंध बनाने से पहले क्यों नहीं जाना चाहिए बाथरूम?

दरअसल शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वेजिना में मौजूद बैक्टीरिया मूत्रमार्ग में चले जाते हैं। ऐसे में शारीरिक संबंध बनाने से पहले पेशाब को रोककर रखना उन बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेशाब को रोककर रखने से मूत्राशय में दबाव बढ़ता है और यूरीन एक मजबूत धार के साथ बाहर आता है। इस वजह से मूत्रमार्ग में मौजूद सारे बैक्टीरिया पेशाब के साथ बाहर आ जाते हैं। डॉ. कॉफमैन कहते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने से ठीक पहले पेशाब कर लेने से मूत्राशय में मजबूत धार बनाने के लिए पर्याप्त यूरीन नहीं बचता। ऐसे में मूत्रमार्ग में बैक्टीरिया के बचे रहने की संभावना बढ़ जाती है और यही इंफेक्शन का कारण भी बनती है।

सेक्स से पहले टॉयलेट जाने से मूत्रमार्ग में बचे रह गए बैक्टीरिया बाद में मूत्राशय में पहुंच जाते हैं और संक्रमण फैलाते हैं। डॉ कॉफमैन कहते हैं कि महिलाओं में यूरीनरी इन्फेक्शन से संक्रमित होने का खतरा पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होता है। ऐसा उनकी शारीरिक बनावट की वजह से होता है। महिलाओं में भी कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जिनमें अन्य के मुकाबले संक्रमण की आशंका ज्यादा होती है। इनमें वे महिलाएं शामिल होती हैं जिनका योनि-मुख मूत्रमार्ग के काफी नजदीक होता है। कॉफमैन बताते हैं कि उनके पास यूरीन इन्फेक्शन से संक्रमित बहुत से ऐसे रोगी आए जिनमें यह संक्रमण शारीरिक संबंध बनाने के बाद विकसित हुआ था।