किसी से प्यार हो जाने के बाद या किसी के साथ रिलेशनशिप में रहने पर वजन घटने लगता है? क्या आप भी इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं? आपको भी लगता है कि प्यार में होने पर लगातार डेटिंग पर जाने की वजह से वजन बढ़ना चाहिए? अगर आपको ऐसा कुछ भी लगता है तो अपनी यह धारणा दुरुस्त कर लीजिए। हाल ही में डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट में इस बात खुलासा हुआ है कि किसी के साथ रिलेशनशिप में आने या फिर किसी के साथ प्यार में पड़ने के बाद शरीर का वजन कम होने लगता है। 25 जोड़ों की नियमित गतिविधियों और वजन का लगभग दो महीने तक प्रेक्षण करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि किसी से प्यार हो जाने पर लोगों का वजन कम होना शुरू हो जाता है। इससे पहले तक यह माना जाता था कि प्यार में पड़ने के बाद लोगों का वजन बढ़ने लगता है।

शोध में कहा गया है कि रिलेशनशिप में होने पर वजन का घटना दिमाग का खेल है। अगर आप खुश हैं तो बाकी चीजें मायने नहीं रखती हैं। इंसान जब प्यार में होता है तब उसके शरीर में डोपामाइन का स्त्राव अधिक होता है जिससे इंसान खुश रहता है। ऐसे में अगर वह वजन घटाने की सोचता है तो आसानी से सफल हो सकता है। इसके अलावा जब आप प्यार में पड़ते हैं तो शरीर में नोरपाइनेफ्रिन का स्त्राव होता है जो चर्बी को जलाकर एनर्जी में कन्वर्ट करता रहता है। ऐसे में आपका वजन तो कम होता ही है, साथ ही साथ ऐसे समय में आप ज्यादा एक्टिव हो रहते हैं।

लोग जब प्यार में पड़ते हैं तो उन्हें इस बात का पता नहीं होता कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। कई सारी चीजों को लेकर वह दुविधा में रहते हैं। ऐसे में उन्हें ये लगता है कि वह जो कुछ भी कर रहे हैं वही सही है। ये दुविधा की स्थिति मनोविज्ञान में फेनीथिलामाइन कही जाती है। इसको लव हार्मोन भी कहा जाता है। लव हार्मोन की वजह से भूख कम लगती है और नोरपाइनेफ्रिन की वजह से फैट बर्न होता रहता है। लगातार एक्टिव रहने की वजह से वजन भी कम होता रहता है। इसका मतलब है कि प्यार में पड़ने के बाद आपको एक नहीं दो-दो लाभ होते हैं। आप मोटापे की चपेट में भी नहीं आ सकते और आपको अपना लाइफ पार्टनर भी मिल जाता है।