रिश्तों में नोंक-झोंक होना आम बात है, लेकिन अगर यह नोंक-झोंक इतनी गंभीर हो जाए कि नौबत ब्रेकअप तक पहुंच गई हो, तब आपको थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, और उससे किसी भी कीमत पर अलग नहीं होना चाहते, तो आपको तुरंत कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे उसकी नाराजगी दूर हो सके। ऐसे में कुछ ऐसे उपाय हैं जिसे आप ऐसे मौकों पर आजमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप अपनाते हैं तो आपके पार्टनर की नाराजगी निश्चित रूप से दूर हो सकती है।
अगर आपका पार्टनर किसी बात को लेकर नाराज है तो सबसे पहले उससे खुद से नाराजगी की वजह पूछिए। साथ ही साथ खुद के बर्ताव पर भी गौर कीजिए कि आखिर आपने ऐसा क्या कर दिया कि बात यहां तक पहुंच गई। इस बात को याद रखिए कि महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक भावनात्मक होती हैं। आपकी जरा सी कड़वी बात उनके दिल पर गहरी चोट कर सकती हैं। अगर ब्रेकअप के लिए आप जिम्मेदार हैं और गलती आपकी है तो आपको माफी मांगने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए।माफी मांगने में कोई हिचकिटाहट आपके पार्टनर को आपसे हमेशा हमेशा के लिए ठीन सकती है। माफी मांगते हुए इस बात का ध्यान का रखिए कि अपने पार्टनर को रिश्ते में लौटने के लिए मजबूर कतई मत कीजिए, बल्कि उसे सोचने के लिए कुछ वक्त जरूर दीजिए।
इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपसे बात नहीं कर रहा तो उसे ईमेल या फिर टेक्स्ट मेसेजेज के जरिए अपनी बात समझाइए। अगर आप मजाकिया अंदाज वाले हैं तो ऐसे में आपका ह्यूमर काम आ सकता है। मजाक की मदद से आप तनावग्रस्त माहौल को हल्का कर सकते हैं। इसके अलावा अपने पार्टनर को यह आभास दिलाइए कि आप उसके बिना नहीं रह सकते। इसके अलावा उसके सामने आप इस बात को भी साबित कीजिए कि आप उसे अक्सर याद करते रहते हैं। इसके बाद भी अगर आप रिश्ते को नहीं बचा पाते तो आपको उससे दोस्ती का रिश्ता तो बरकरार जरूर रखना चाहिए। क्या पता, दोस्ती निभाते-निभाते आप के प्रेम-संबंधों में फिर से जान आ जाए।