किसी लड़की से रिलेशनशिप बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप उसे अपनी पहली मुलाकात में ही इंप्रेस कर दें। अगर आप अपनी पहली मुलाकात में लड़की को इंप्रेस नहीं कर पाते हैं तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि लड़की आपमें दिलचस्पी ना ले। ऐसे में आपने उस लड़की से अपनी रिलेशनशिप बनाने के जो सपने सजों रखें हैं, वो तो पूरे होने से रहे। शायद आपने अंग्रेजी की यह कहावत भी सुनी होगी- फस्र्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। इसलिए जब भी किसी लड़की से पहली मुलाकात करने जाएं, इस कहावत को ना भूलें। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पहली मुलाकात में लड़की को कैसे इंप्रेस किया जाता है। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताते हैं।

कम्फर्टेबल फील कराना-आप इस बात को अपने दिमाग से ना उतरने दें कि किसी लड़की के लिए किसी अनजान लड़के से पहली बार मिलने जाना उतना आसान नहीं होता है जितना की लड़कों के लिए। लड़की के मन में तरह-तरह के प्रश्न उठ रहे होते हैं। यकीन मानिए कि उनके लिए यह काम बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं होता है। ऐसे में आपके सबसे जरूरी यह हो जाता है कि आप लड़की से पहली मुलाकात में उसे कम्फर्टेबल फील कराएं। लड़की के साथ एकदम दोस्ताना तरीके से बात करें। उसे यह लगना चाहिए कि वह आपके सामने आसानी से अपने मन की बात कब सकती है।

कहानियां सुनाना- पिछले दिनों ब्रिटेन की एक लोकप्रिय सांइस जर्नल में शोधकर्ताओं ने इस बात पर अध्ययन किया कि किसी लड़की को किसी लड़के से पहली मुलाकात में कौन सी बातें इंप्रेस करती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि लड़कियों को रोचक तरीके से कहानियां सुनाने वाले लड़के ज्यादा पसंद आते हैं। जर्नल में कहा गया है कि यह जरूरी नहीं है कि आप उसे फिक्शनल कहानियां ही सुनाएं बल्कि अपने जीवन से जुड़ी मजेदार घटनाओं को भी रोचक तरीके से सुना सकते हैं।

सुरक्षा का भाव जगाना-पहली मुलाकात में लड़की को इस बात का अंदाजा लग जाना चाहिए कि वह आपके साथ सुरक्षित रह सकती है। आपके साथ रहने में उसे किसी भी तरह की खतरा नहीं है। पहली मुलाकात में लड़की को यह जरा भी नहीं लगना चाहिए कि आपके साथ उसे कुछ डर जैसा लगता है। आप उससे कुछ भी ऐसी बातें ना करें जिनके लिए वह पहली मुलाकात में बिल्कुल भी तैयार ना हो।