हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) मनाया जाता है। इस साल ये पर्व आज को मनाया जाएगा। ऐसे में राखी के त्योहार को लेकर खासकर बहनों ने तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में भी खूब रोनक देखने को मिल रही है, साथ ही रक्षाबंधन की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
राखी के पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं और बदले में भाई बहनों की हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं। हालांकि, त्योहार की शुरुआत ढेरों बधाइयों के साथ ही होती है। रक्षाबंधन के दिन लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों और तस्वीरों को त्योहार के मौके पर अपनों को भेज सकते हैं।
इन संदेशों के साथ अपनों को दें रक्षाबंधन की बधाई-
राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का अटूट प्यार है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
Happy Raksha bandhan 2024
इसे समझो न रेशम का तार भैया,
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
कभी हमसे लड़ती है तो कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन फिर भी बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई
Happy Raksha Bandha 2024
भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
इन संदेशों के साथ अपनों को दें रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई 2024
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार।
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई बहन
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 07 तक रहेगा। इस मुहूर्त में आप भाई को रक्षासूत्र बंध सकती हैं।
