आज यानी सोमवार, 26 अगस्त को देशभर में बड़ी ही धूमधाम और श्रृद्धा भाव के साथ जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय कंस का अंत करने के लिए भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाते हैं।
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
इसी कड़ी में जन्माष्टमी 2024 को लेकर तमाम तैयारियां जारी हैं। इसके साथ ही इस महापर्व की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दरअसल, पूजा-पाठ से अलग कृष्ण भक्त जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को भगवान के जन्मोत्सव के बधाई संदेश भेजकर भी खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर नीचे दिए गए खास संदेशों के जरिए अपने करीबी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाए,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।।
इस साल ब्रजमंडल में जन्माष्टमी का पर्व दो अलग-अलग दिन मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में सोमवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि वृंदावन में मंगलवार, 27 अगस्त को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
