आज यानी सोमवार, 26 अगस्त को देशभर में बड़ी ही धूमधाम और श्रृद्धा भाव के साथ जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय कंस का अंत करने के लिए भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव खूब धूमधाम से मनाते हैं।
Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images, Quotes, Status: Download and Share
इसी कड़ी में जन्माष्टमी 2024 को लेकर तमाम तैयारियां जारी हैं। इसके साथ ही इस महापर्व की बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दरअसल, पूजा-पाठ से अलग कृष्ण भक्त जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को भगवान के जन्मोत्सव के बधाई संदेश भेजकर भी खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में आप भी इस खास मौके पर नीचे दिए गए खास संदेशों के जरिए अपने करीबी लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।
गोकुल का वो बालक चंचल, जिससे दुनिया हारी
राधा संग रास रचाए, वो कृष्ण मुरारी
जैसे नंद के घर में आए खुशियां
वैसे ही आपके घर में भी गूंजे किलकारी।।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसकी मति और गति सत्य और धर्म की हो,
उसका रथ आज भी श्री कृष्ण चलाते हैं।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की,
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।
वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
भगवान श्री कृष्ण आपके जीवन को सुख, समृद्धि और शांति से भर दे।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सांवला रंग,
नटखटपन,
बांसुरी का मधुर धुन,
मां यशोदा का लाला,
मुरली बजाए तो सबका मन मोह ले,
मुरलीधर गोपाला।
लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई ।।
जो है अलबेला, मदनैनों वाला
जिसकी दीवानी बृज की है बाला
वो किसना है।
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आ गए हैं नन्हे बाल गोपाल प्यारे,
माखन के वो चोर न्यारे,
गोपियों के दिल को जीतेगें।
सबके प्रिय, सबके दुलारे,
Happy Janmashtami 2024
गोकुल की हर गली में, मथुरा की हर गली में
कान्हा को ढूंढ़ता हूं, दुनिया की हर गली में
कृष्णा को ढूंढ़ता हूं…
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण भक्त जन्माष्टमी पर लगाएं ये स्टेटस
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी।
इन सुंदर पंक्तियों के साथ दें सभी को कृष्ण जन्म की बधाई
शेयर करें ये जन्माष्टमी का बैनर पोस्टर
मोर मुकुट कानो में कुण्डल, इत्र खूब बरसाया!
महकता रहे यह दरबार सांवरे, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे!!
जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी,
भजमन नारायण नारायण हरी हरी,
जय जय नारायण नारायण हरी हरी,
श्रीमान नारायण नारायण हरी हरी….
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाईयां 2024
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा।
Happy Janmashtami 2024
इन पंक्तियों के साथ दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
देवकी रे जनम लेके घणो इतरावे,
कोई यशोदा के होतो,
माँ यशोदा के जो होतो,
जाणे काई करतो, काई करतो,
बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे !!
कृष्ण जन्माष्टमी पर शेयर करें ये खास विशेज
जन्मदिन है आज उस नटखट का
नंदलाला, गोपाला जिसे सभी बुलाएं
मुरली ऐसी मधुर बजाए
कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं।
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
पलके झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
बंदी गृह के तुम अवतारी
कही जन्मे कही पले मुरारी
किसी के जाये किसी के कहाये
है अद्भुद हर बात तिहारी ॥
जन्माष्टमी 2024 की शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
इस साल ब्रजमंडल में जन्माष्टमी का पर्व दो अलग-अलग दिन मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में सोमवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि वृंदावन में मंगलवार, 27 अगस्त को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।