हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के पर्व का बेहद महत्व है। पुराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। भादो मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात के समय श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसी कड़ी में इस तिथि को भगवान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार, 26 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में त्योहार को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लोग एक उत्सव की तरह मानते हैं। इस दौरान वे पूजा-पाठ के साथ-साथ खूब सजते-सवरते भी हैं। खासकर महिलाएं जन्माष्टमी की पूजा के समय सबसे खूबसूरत दिखने के लिए तमाम जतन करती हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत आउटफिट आइडिया लेकर आए हैं, जिनसे इंस्प्रिरेशन से लेकर आप जन्माष्टमी पर तैयार हो सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
लॉन्ग स्कर्ट और चोली
आप जान्हवी कपूर के इस आउटफिट से इंस्प्रिरेशन लेकर तैयार हो सकती हैं। इस तरह का आउटफिट जन्माष्टमी के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है। इसके लिए आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ चोली पेयर कर दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल कर सकती हैं।
लहंगा चोली
जान्हवी कपूर का ये आउटफिट भी जन्माष्टमी पर खूब जचने वाला है। आप लहंगा चोली पहनकर इसके दुपट्टे को भी साड़ी के पल्लू की तरह बांध सकती हैं। ये दिखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लगने वाला है।
अनारकली सूट
आप सारा अली खान की तरह प्लेन सिल्क का अनारकली सूट पहन सकती हैं। खासकर व्हाइट कलर में इस तरह का सूट खूब जचने वाला है।
इससे अलग आप करिश्मा तन्ना के इस आउटफिट से इंस्प्रिरेशन लेकर भी तैयार हो सकती हैं। इस तरह के अनारकली सूट आजकल खूब ट्रेंड में भी हैं।
शरारा सूट
इन सब से अलग आप सारा अली खान की तरह शरारा सूट भी पहन सकती हैं। ये फिट भी जन्माष्टमी की पूजा के समय खूब जचने वाला है।