आजकल दाढ़ी रखना फैशन काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग ‘क्लिन शेव’ की जगह ‘नो शेव’ रखना ज्याजा पसंद कर रहे हैं। लोग अक्सर दाढ़ी को स्मार्टनेस से जोड़कर देखते हैं लेकिन इससे स्वास्थ्य को होने वाले फायदे के बारे में कम ही लोग जानते हैं। क्लिन शेव और नो शेव को लेकर की गई कई स्टडी में इसके अलग-अलग नतीजे सामने आए हैं। एक स्टडी में पाया गया कि क्लिन शेव के मुकाबले लड़कियों को नो शेव वाले लड़के ज्यादा पसंद आते हैं। वहीं नो शेव को लड़कों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से जोड़कर देखा गया तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आए। आइए बताते हैं दाड़ी वाले लड़कों के स्वास्थ्य को क्या फायदे होते हैं।
स्किन कैंसर के लिए : एक स्टडी में पाया गया कि दाड़ी वाले लड़कों को स्किन कैंसर का खतरा कम होता है। जो लोग ज्यादा देर तक धूप के में रहते हैं उन्हें स्किन कैंसर का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। लेकिन चेहरे पर मौजूद दाढ़ी इन किरणों से स्किन का बचाव करती है जिस वजह से स्किन कैंसर का खतरा काफी कम हो जाता है।
एलर्जी और अस्थमा : जो लोग दाढ़ी रखते हैं वो कई तरह की स्किन एलर्जी से बच सकते हैं। दाड़ी के बाल फिल्टर की तरह काम करते हैं जिससे उन्हें एलर्जी और अस्थमा जैसी परेशनियों से नहीं जूझना पड़ता। इसके अलावा बाहरी प्रदूषण से चेहरे की स्किन को बचाने के लिए भी आपकी दाढ़ी काम आती है।
नेचुरल मॉइश्चराइजर : दाढी रखने से स्किन की ड्रायनेस से बचा जा सकता है। दाढ़ी के कारण मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
लू से बचाती है दाढ़ी : गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप और लू सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती है। ऐसे में जो लोग दाढ़ी रखते हैं उन्हें चेहरे पर पिंप्लस और लू की वजह से चेहरे पर कोई इंफेक्शन नहीं होता।
