आयुर्वेद के अनुसार घी शरीर की सभी कोशिकाओं को मजबूती देने का काम करता है इसलिए इसे रासा कहा जाता है। रासा, एक तरह का न्यूट्रीयेंट्स है जिसका अगर खाली पेट सेवन किया जाए तो यह आपके शरीर की कोशिकाओं का पालन पोषण करने में मदद करता है और आपके पूरे स्वास्थ्य को नियंत्रित करता है। घी का सेवन करने से आपकी कोशिकाएं पुनर्जीवित होती हैं जिससे स्किन को नेचुरल निखार मिलता है। इसके अलावा स्किन की नेचुरल नमीं को बनाये रखने के लिए भी घी का इस्तेमाल अच्छा होता है। घी, स्वास्थ्य या स्किन के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार होते हैं और यहां तक कि उनका झड़ना भी बंद हो जाता है। आइए आज हम आपको घी के ऐसे नुस्खे बताते हैं जिनके इस्तेमाल से बालों को फायदा होता है।
घी और नारियल का तेल : दो चम्मच घी में एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और इसे बालों की जड़ों में लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और तीस मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। बाद में पानी से बाल धो लें। इससे बाल कोमल और घने होते हैं। इस तेल से मालिश करने पर बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।
घी और बादाम का तेल : बालों को पौषण देने के लिए घी के साथ बादाम का तेल का प्रयोग करना चाहिए। इस मिश्रण से बालों की जड़ों तक अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने से बाल मुलायम होंगे और डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा सिर की त्वचा में रूखापन दूर होगा।
घी, आंवला और प्याज : आंवला अपने आप में बालों के लिए काफी लाभदायक होता है लेकिन घी के साथ मिलने पर इसका फायदा दोगुना हो जाता है। घी में आंवला और प्याज का रस मिलाकर 15 दिन में एक बार सिर की अच्छे मालिश करें। इससे बाल मुलायम, खूबसूरत और लंबे होंगे।
घी और जैतून का तेल : बालों को घना और सुंदर बनाने के लिए घी में जैतून का मिलाकर सिर की अच्छे से मालिश करें। इससे बालों का उलझना बंद हो जाएगा।
घी और नींबू : बालों को प्राकृतिक चमक देने के लिए घी के साथ थोड़ा सा नींबू का रस ही काफी होता है। इसके लिए घी को हल्का गुनगुना करें और नींबू का रस मिलाकर सिर की मालिश करें। बालों की अच्छे से मालिश करने के 10 मिनट बाद धो लें।
