Happy Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के त्योहार में अब बस कुछ ही घंटे बाकि हैं। इस साल ये पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा। गौरतलब है कि करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखती हैं। इस दिन वे सूरज की पहली किरण निकलने के बाद से ही ना तो कुछ खाती हैं और ना ही पानी तक पीती हैं। रात के समय चांद का दीदार कर पूजा-अर्चना करने के बाद ही वे अपने इस उपवास को खोलती हैं। वहीं, अगर आपकी पार्टनर भी आपके लिए ये खास व्रत रखने वाली हैं, तो आप उन्हें कुछ खास मैसेज के साथ करवा चौथ की बधाई देकर स्पेशल फील करा सकते हैं।
यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। करवा चौथ के मौके पर आप अपने पार्टनर को इन स्पेशल संदेशों के साथ बधाई देकर अपने प्यार में और अधिक मिठास घोल सकते हैं।
नीले आसमान पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।Happy Karwa Chauth Dear
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।Happy Karwa Chauth Dear
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई,
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।Happy Karwa Chauth Dear
जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना,
आप हमसे कभी रूठें ना,
हर जन्म में एक-दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे।Happy Karwa Chauth Dear
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चांद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आई ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।Happy Karwa Chauth Dear
चांद की चमक के साथ, सांसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, पति की मंगल कामना लिए
आई है ये खास रात।Happy Karwa Chauth Dear
इन हवाओं के साथ-साथ फरमान भेजा है,
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है,
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है।Happy Karwa Chauth Dear
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना है और कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले।Happy Karwa Chauth Dear
चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया।Happy Karwa Chauth Dear
आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम करवा चौथ ये त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।Happy Karwa Chauth Dear