हर साल भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी मनाई जाती है। द्वापर युग में इसी दिन रोहिणी नक्षत्र में रात 12 बजे भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने मां देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। इस साल 30 अगस्त के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भगवान कृष्णा का जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से भारत वर्ष में सेलिब्रेट जाता है। इस दिन लोग पूरे दिन व्रत करते हैं। जिनके घरों में छोटे-छोटे लड्डू गोपाल होते हैं, उन घरों में बाल-गोपाल को सजाया जाता है।

हालांकि जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, उन घरों में तो परिवार के लोगों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ जाती है। इस दिन लोग अपने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की तरह कपड़े पहनाते हैं और उनका मेकअप करते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने बच्चे को कृष्ण की तरह सजाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के इस मौके पर आप ट्रेंड में चल रहे इन आउटफिट्स को पहना सकते हैं।

रंग-बिरंगी धोती: जन्माष्टमी के मौके पर बाजार में कई तरह की धोतियां मिलती हैं, जो आपके बच्चे को श्रीकृष्ण का लुक दे सकती हैं। हालांकि ज्यादातर लोग ट्रेंड में चल रहीं पीली या फिर सफेद धोती का ही चुनाव करते हैं। आप चाहें तो गोल्डन कलर की धोती भी ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके बच्चे को सबसे अलग लुक मिलेगा।

धोती और कुर्ता: कुछ लोग अपने बच्चे को धोती के साथ कुर्ता पहनाना भी पसंद करते हैं। मार्केट में लगभग हर तरह के कुर्ते छोटे बच्चे के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि जन्माष्टमी के मौके पर आप अपने बच्चे को ‘हरे राम’ और ‘हरे कृष्ण’ प्रिंटिड कुर्ते पहना सकते हैं।

मुकुट: जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपने बच्चे को श्रीकृष्ण की तरह सजा रहे हैं तो मोर पंख लगे मुकुट और बांसुरी के बिना उसका लुक अधूरा रह सकता है। बाजार में अलग-अलग डिजाइन के खूबसूरत मोर मुकुट आसानी से मिल सकते है। इसे पहनने से आपका बच्चा काफी क्यूट लगेगा।

अपने बच्चे को श्रीकृष्ण का कंप्लीट लुक देने के लिए आप उन्हें गहने और फूलों की माला भी पहना सकते हैं। गहने में मोतियों की माला, बाजूबंद, कमरबंद, झुमने और हाथों के लिए कंगन खरीद सकते हैं। यह हर तरह के आउटफिट पर काफी अच्छे लगते हैं।