क्या हो अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए किसी बीच पर जाएं और बारिश पड़ जाए। जाहिर है आपकी छुट्टी का पूरा मजा किरकिरा हो जाएगा, साथ ही पैसे भी खराब चले जाएंगे। मगर अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको रिफंड मिल सकता है।
इटली का एक समुद्री किनारे स्थित रिसॉर्ट ने लोगों को आकर्षित करने के लिए नया ऑफर शुरू किया है। इसके मुताबिक अगर बारिश के कारण आपके हॉलिडे में खलल पड़ी है तो इसके लिए आपको रिफंड दिया जाएगा।
वेनिस के पास स्थित ऊत्तर-पूर्वी शहर जेसोलो के टूरिस्ट बोर्ड ने कहा है कि नई स्कीम से लोगों को हॉलिडे पर किए गए खर्च की क्षतिपूर्ती करने में मदद होगी। यहां स्थित अधिकतर बीच पर एंज्वॉय करने के लिए लोगों को चार्ज देना पड़ता है। हालांकि इसके लिए पर्यटकों को ‘बारिश बीमा’ के रूप में एक्स्ट्रा चार्ज भी देना होगा। नियम के मुताबिक रिफंड तभी मिल पाएगा जब बारिश 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच और 3 मिलीमीटर से ज्यादा होती है।