सोशल मीडिया का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। आम से लेकर खास तक सोशल मीडिया प्रेमी हो गए है। बड़े बड़े इवेंट्स तक को सोशल मीडिया पर लाइव किया जाने लगा है। अब सोशल मीडिया पर फैशल परेड भी हो रही है। ऐसा भारत में पहली बार होगा कि फैशन वीक सोशल मीडिया पर देखी जाएगी। हालांकि, यह परेड आप सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर देखा पाएंगे।

भारत का पहला इंस्टाग्राम एडिशन इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (IFFD) का इंडिया रनवे वीक फैशन इवेंट का लेकर आया है। इस कार्यक्रम का लाइव होना शुरू हो चुका है। यह 12 से 15 सितंबर तक चलेगा। इसमें 35 फैशन डिजायनर हिस्सा लेंगे । इनमें निखिल थम्पी, सिद्धार्थ टाइटलर, आशिमा लीना, पूनम दुबे, निखिता टंडन, शालिनी (कैशा), निकी महाजन, अंजलि अर्जुन कपूर और मनीष गुप्ता आदि शामिल हैं।

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट के संस्थापक अविनाश पठानिया ने बताया कि, ‘फैशन वीक हर किसी को अट्रैक्ट करते हैं। हालांकि यह खास तौर पर कुछ ग्रुप्स के लिए है। जिसे वह एक्सपीरियंस करेंगे। इंस्टाग्राम पर इस फैशन वीक का होना मेरे लिए बेहत खास है और यह मुझे बेहद पसंद आ रहा है’।

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट की फैशन डायरेक्टर ने कहा कि, इं’डिया रनवे वीक का इंस्ट्राग्राम एडिशन बेंच मार्क सेट करेगा और यह बड़ा बदलाव लाएगा’। उन्होंने आगे बताया कि, ‘हमारे फैशन वीक के सभी 11 सीजन कई ट्रेडिसंश को तोड़ने जा रहे हैं। यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाएगा। मुझे यह मानना चाहिए कि, चली आ रही परंपराओं को तोड़ने से हमारा फायदा ही हुआ है’। वहीं, इसी प्रोग्राम से भारत में एवॉन लॉन्जरी भी लांच होगी। यहीं रीना ढाका का कलेक्शन भी पेश किया जाएगा। डिजायनर रोहित बल इसका समापन करेंगे।