Happy Teddy Day 2018: ‘टेडी डे’ या फिर ‘टेडी बियर डे’ वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन है। इस दिन लोग टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं। टेडी बियर डे युवाओं में कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय है। इस दिन बाजार में टेडी बियर की दुकानों पर युवाओं की भींड़ लगी रहती है। टेडी डे पर हर कोई अपने चाहने वाले को एक टेडी देकर इस बात को दर्शाना चाहता है कि वह उससे कितना प्यार करता है। आपको लग सकता है कि भला लड़की को टेडी बियर गिफ्ट करने से प्यार का इजहार कैसे होता होगा। लेकिन सच यह है कि आपका दिया हुआ टेडी बियर एक लड़की से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयां कर देता है। टेडी बियर लड़कियों के दिल के काफी करीब होता है, हर लड़की की चाहत होती है कि उसका पार्टनर उसे गिफ्ट में टेडी देकर अपने प्यार का इजहार करे। मार्केट में कई तरह के टेडी बियर मौजूद हैं जिन्हें गिफ्ट कर लड़की का दिल जीता जा सकता है। टेडी बियर लड़कियों के बेहद प्यारे होते हैं, टेडी लड़कियों के अकेलेपन का साथी माना जाता है, अक्सर लड़कियां अकेले में अपने टेडी से बात करना पसंद करती हैं।
लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद आते हैं। इसकी कई सारी वजहें हैं। एक तो यह कि जब आप उन्हें टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो उनके बचपन की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। इसके अलावा लड़कियां अकेले में अपने टेडी बियर के साथ सोना या उनसे बातें करना पसंद करती हैं। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि आपका दिया हुआ टेडी बियर आपके पार्टनर की तन्हाइयों को दूर करता है और आपको उनके और करीब लाता है।
Happy Teddy Day 2018 Images: इन शानदार SMS, कोट्स और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए अपनों को करें टेडी डे विश
हर साल की तरह इस साल भी बाजार टेडी बियर डे को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बाजार में कई साइज्स, कलर्स और प्राइज्स के टेडी बियर मौजूद हैं। आप इनका चुनाव अपनी पसंद या गर्लफ्रेंड की पसंद से कर सकते हैं। इसके साथ ही इन छोटे-बड़े टेडी बियर्स की खूबसूरत पैकेजिंग कराने का चलन में देखने में आ रहा है। ऐसे में आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इनकी पैकेजिंग करा सकते हैं।
Happy Teddy Day 2018: इस टेडी बियर डे पर अपने चाहने वाले को दें ये 5 बेहतरीन गिफ्ट्स