बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हालांकि, आज के समय में लोग बालों पर केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं, जिसके चलते एक समय बाद हेयर फॉल की परेशानी बढ़ जाती है, साथ ही बाल बेहद पतले, रुखे और बेजान नजर आने लगते हैं। इसके अलावा कई लोग हेयर ग्रोथ एक ही जगह रुक जाने की समस्या से भी परेशान रहने लगते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको एक खास हेयर टोनर के बारे में बता रहे हैं, जो बालों से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर कर उन्हें हेल्दी बनाने और हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने में असर दिखा सकता है। खास बात यह है कि इस टोनर को आप कम समय में घर पर ही तैयार कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर इस टोनर को बनाने का आसान तरीका बताया है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

कैसे बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर?

हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के लिए आपको केवल मोरपंखी पौधे (Chinese Thuja) की कुछ पत्तियों की जरूरत होगी। इन पत्तियों को धोकर साफ कर लें। इसके बाद एक पैन में 1 गिलास पानी लें और इसमें पत्तियों को डालकर तब तक उबालें, जब तक पानी आधा न रह जाए। ऐसा करने पर आप देखेंगे कि पानी का रंग हल्के हरे रंग का हो जाएगा। इतना होने पर गैस बंद कर दें और पानी को पूरी तरह ठंडा होने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। एक बार बनाने के बाद आप इसे 10 दिनों के लिए स्टोर कर रख सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

तैयार टोनर को स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज करें, इसके बाद एक घंटे के लिए छोड़ दें और तय समय बाद किसी भी नेचुरल शैंपू की मदद से बालों को धो लें। आप हफ्ते में 2 बार इस तरीके को अपना सकते हैं।

कैसे पहुंचाता है फायदा?

हेयर एक्सपर्ट यामिनी बताती हैं, ये होममेड हेयर टोनर बालों के झड़ने की समस्या को कम कर, हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने, बालों की वॉल्यूम को बढ़ाने, रोम को मजबूती देने और जड़ों को मजबूत करने में भी मदद कर सकता है। ऐसे में आप भी हेयर केयर के लिए इस आसान नुस्खे को अपना सकते हैं।