Horoscope Today, 17 February 2020, Love Rashifal: कुछ लोग रोज के राशिफल को भी देखते हैं, खासतौर पर कई लोग तो अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में देखते हैं। यदि आप अपनी आज की लव लाइफ के बारे में जानने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से मदद लें।

1. मेष(Aries): यदि आप किसी स्पेशल से मिलने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपको वो मिल सकता है। इसके अलावा आपको कोई सरप्राइज भी मिल सकता है। साथ ही आज आपको कुछ नई चीज को भी अनुभव करने का मौका मिलेगा।

2. वृषभ(Taurus): आप अपने पार्टनर के बारे के बरताव को कुछ दिनों से नहीं समझ पा रहे हैं तो आज आप उनसे बैठकर बात जरूर करें, वरना आपके रिश्ते में दूरी आ सकती है। इसके अलावा जो अपने पार्टनर से चीजें शेयर करना चाहता है वो बिल्कुल शेयर करे, वो आपकी बातों को जरूर सुनेंगे और यदि कोई परेशानी होगी तो उसे दूर करने की भी कोशिश करेंगे।

3. मिथुन(Gemini): यदि आज आप डेट पर जानें की सोच रहे हैं तो आपके और आपके पार्टनर के बीच काफी गंभीर बातचीत हो सकती है। अगर आपके बीच का जुड़ाव अच्छा है तो आपके रिश्ते में किसी प्रकार की कोई दूरी नहीं आएगी। लेकिन यदि आपके बीच किसी प्रकार किसी दूरी है तो अधिक गंभीर बात को करने से बचें।

4. कर्क(Cancer): आज अपने पार्टनर से अपनी भावनाओं को शेयर करें। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दें या फिर उन्हें बाहर डीनर कराने ले जाएं।

5. सिंह(Leo): आज आपके पार्टनर से किसी चीज को लेकर बहस हो सकती है, लेकिन इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप कोशिश करें कि आप अपने तरफ से बहस को बिल्कुल भी ना बढ़ने दें, वरना आपका रिश्ता खराब हो सकता है।

6. कन्या(Virgo): आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। आप और आपका पार्टनर काफी समय साथ बिता सकता है। इसके अलवा आपका पार्टनर आपको अलग-अलग तरह की सरप्राइज दे सकता है। इसलिए आप भी उनके लिए कुछ अच्छा सोच लें जो उन्हें पसंद आए।

7. तुला(Libra): यदि आपका पार्टनर आपसे बात करने की कोशिश कर रहा है तो आप उनकी बात को जरूर सुनें। हो सकता है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो और वो आपसे शेयर कर के अपना मन हल्का करना चाहता होगा। इसलिए इस बात को बिल्कुल भी अनदेखा ना करें।

8. वृश्चिक(Scorpio): आज का दिन आपके लव लाइफ के लिए काफी अच्छा है। इसलिए किसी प्रकार की भी लड़ाई करने से बचें। साथ ही अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस दें, ताकि उन्हें रिश्ते में घुटन महसूस ना हो। इसके अलावा अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें।

9. धनु(Sagittarius): अगर आप अपने रिलेशनशिप को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए अपने रिश्ते को समय दें और अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं।

10. मकर(Capricorn): यदि आप एक नए रिलेशनशिप में आए हैं तो किसी भी बात के लिए जल्दबाजी ना करें। अपने रिश्ते को थोड़ा समय दें और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें। एक-दूसरे की भावनाओं को समझें।

11. कुंभ(Aquarius): आज आप किसी खास से मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपके पुराने किसी दोस्त से आपकी दोस्ती में भी सुधार आ सकता है। आपका पार्टनर आज आपको स्पेशल फील करा ससकता है।

12. मीन(Pisces): यदि आपका पार्टनर आपसे थोड़ी दूरी बना रहा है तो इस बात से घबराए नहीं, बल्कि उन्हें समझने की कोशिश करें, क्योंकि हो सकता है कि उन्हें थोड़ी स्पेस चाहिए होगी और कुछ समय वह अकेले बिताना चाहते होंगे।