साल 2017 जल्द आने वाला है। आपके लिए साल 2017 में लंबी छुट्टियों के कई मौके आएंगे। पूरे 12 महीने में आप 11 बार लंबी छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। आप अपने ऑफिस से एक सीएल लेकर चार दिनों की लंबी छुट्टी का मजा ले सकते हैं। कई महीनों में तो ऐसे मौके दो बार आ रहे हैं। जनवरी महीने में गुरुवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, 27 की छुट्टी लेकर आप 29 जनवरी तक लंबी छुट्टी मार सकते हैं। 28 जनवरी को शनिवार है और 29 जनवरी को रविवार। फरवरी महीने की बात करें तो 24 फरवरी को शुक्रवार वाले दिन महाशिवरात्रि है, उसके अगले दिन 25-26 को शनिवार और रविवार है। ऐसे में 23 या 27 फरवरी की एक सीएल लेकर आप लंबी छुट्टी मार सकते हैं। मार्च महीने में भी ऐसा ही मौका है। 11 मार्च को शनिवार, 12 मार्च को रविवार है और 13 मार्च को होली है, ऐसे में एक सीएल लेकर आप एक बार फिर लंबी छुट्टी का मजा उठा सकते हैं।

अप्रैल महीने की बात करें तो इस महीने में आपके पास लंबी छुट्टी के दो मौके हैं। पहला मौका तो पहले सप्ताह में ही है। एक अप्रैल को शनिवार, 2 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में 3 अप्रैल की छुट्टी लेकर आप 4 अप्रैल तक छुट्टी मना सकते हैं। 4 अप्रैल को रामनवमी है। अप्रैल महीने में दूसरा मौके में 13 अप्रेल की वैशाखी, 14 अप्रेल को डॉ, अंबेडकर जयंती है। इसके साथ ही 15 अप्रैल को शनिवार और 16 अप्रैल को रविवार पड़ रहा है। इस मौके में आप एक सीएल के साथ पांच दिन की छुट्टी पा सकते हैं। मई महीने में ऐसा कोई मौका नहीं है।

जून महीने में 24-25 का शनिवार और रविवार पड़ रहा है। 26 जून को ईद है। ऐसे में एक दिन की सीएल लेकर इसे भी लंबी छुट्टी बनाई जा सकती है।

अगस्त महीने में अप्रैल महीने की तरह फिर दो मौके हैं। 12,13 अगस्त को शनिवार और रविवार है, 14 अगस्त को जन्माष्टमी और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। दूसरे मौके में 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और 26, 27 का शनिवार और रविवार पड़ रहा है।

अगला लंबी छुट्टी का मौका आपको सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में मिलेगा। 30 सितंबर को शनिवार है और 1 अक्टूबर को रविवार। फिर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। ऐसे में आप एक सीएल लेकर फिर लंबी छुट्टी पर सैर के लिए निकल सकते हैं।

दिसंबर महीने में एक बार फिर आप लंबी छुट्टी के दो मौके भुना सकते हैं। एक दिसंबर को ईद-ए-मिलाद है और 2,3 दिसंबर को शनिवार और रविवार पड़ रहा है। फिर 23, 24 को शनिवार और रविवार है और 25 दिसंबर को क्रिसमस है। ऐसे में दोनों मौके पर एक सीएल लेकर आप लंबी छुट्टी को एंज्वॉय करने निकल सकते हैं।

अगस्त

सितंबर-अक्टूबर

दिसंबर

Graphics By Daljeet Singh