भारत में होली के त्योहार को लेकर कई मान्याताएं हैं। किसानों के लिए यह नई फसल का स्वागत होता है तो कुछ के लिए सर्दी के मौसम की विदाई का दिन। हर बार लोग होली के दिन पुराने मनमुटाव और झगड़ों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर यह खुशियों का त्योहार मनाते हैं।
होली पर एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बढ़ती है। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस दिन पर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की बधाई दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर होली की बधाई और शुभकामनाएं खास अंदाज में दी जाती है।
लोगों ने रंगों के त्यौहार पर जानने वालों और प्रियजन को मुबारकबाद देने के लिए इन बेहतरीन शायरी, मैसेज और एसएमएस का इस्तेमाल किया। देखें नीचे-
Happy Holi 2019 Wishes Shayari, Status, Messages:
Happy Holi 2019 Wishes Images, Wallpapers
ए खुदा आज तो कुछ रहम कर दे, मेरे दोस्त लोग आज नही रह पाएंगे, लगवा दो किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग, ये कमीने पूरे साल भर नही नहाएंगे! ‘बुरा न मानो होली है’ हैप्पी होली…हैप्पी होली 2019
Happy Holi Images 2019 Wishes Messages, Status
गुलाल का रंग, गुबारों की मार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार…!!

Highlights
होली पर सबसे प्रचलित कहावत है कि, 'बुरा ना मानो होली है।' इस कहावत का मतलब है कि आज पुराने गिले शिकवे भुलाकर नई शुरुआत करने का भी दिन है। आप भी ये मैसेज, एसएमएस, कोट्स और स्टेटस, फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिए अपने रूठे दोस्तों या परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं।
खुशियों से ना रहे कोई दूरी, ना रहे कोई भी आपकी ख़्वाहिश अधूरी होली के इस पावन पर्व पर खुशियों के रंगो से भर जाए आपकी झोली Happy Holi 2019
वो गुलाल की ठंडक,वो शाम की रोनक,वो लोगों का गाना,वो गलियों का चमकना,वो दिन में मस्ती,वो रंगों की धूम,होली आ गई है... होली है...!
आ तुझे भीगा लूं जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा लूं जरा,
करीब आए तेरे रंग लगाने,
और इसी बहाने से सीने से लगा लू जरा…!!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली और मुबारक हो आपको रंग भरी होली...
शब जो होली की है मिलने को तिरे मुखड़े से जान , चांद और तारे लिए फिरते हैं अफ्शां हाथ में - मुसहफी गुलाम हमदानी
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुंजिया की मिठास हो, सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्योहार हो, हैप्पी होली 2019
होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाए, होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाए, भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगों का, जो कपड़े पर पड़े तो हिन्दुस्तान बन जाए
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली , आप सबको मेरी तरफ से हैपी होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार।सूरज की किरणे,खुशियों की बहार।चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार।मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये Happy Holi 2019
यह जो रंगों का त्योहार है, यह जो रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है. रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है…हैप्पी होली 2019
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,यही दुआ है हमारी, बार-बार होली मुबारक हो मेरे यार... हैप्पी होली
रंगों से मन मन भीगता है, पिचकारी से रंग बरसता है, भाभी, साली से रंग डलवाती है, होली आती गले लगाती है, आकर सब को रंगों से नहलाती है, मंग में उमंग जीवन में जोश भर जाती है… होली की शुभकामनाएं..!
दिलो को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्योहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है।
वो भी क्या दिन थे, जब हम साथ में होली मनाया करते थे, तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे, और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे... हैप्पी होली!
यह जो रंगों का त्योहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है Happy Holi 2019
सोचा किसी अपने को याद करें, अपने किसी ख़ास को याद करें।किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने कादिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें।
रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाये दुनिया सारी, होली का रंग आपके जीवन को रंग दे, ये शुभकामना है हमारी
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार...
दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरियां मिटाने का मौसम है, होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है।
मथुरा की खुशबू, गोकल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार...
प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली और मुबारक हो आपको ये होली
होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाए, होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाए, भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगों का, जो कपड़े पर पड़े तो हिन्दुस्तान बन जाए
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार और होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।
ये रंगों का त्योहार आया है, साथ अपने खुशियां लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है।
Happy Holi....
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,यही दुआ है हमारी,बार-बार होली मुारक हो मेरे यार
होली के नशे में होने से पहले,
रंगों में रंगने से पहले,
किसी और के कहने से पहले
हम आपको कहते हैं,
हैप्पी होली इन एडवांस सबसे पहले।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार।सूरज की किरणे,खुशियों की बहार।चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार।मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
प्राचीन भारत के मंदिरों की दीवारों पर भी होली की मूर्तियां मिली हैं। विजयनगर की राजधानी हंपी में 16वीं सदी का एक मंदिर है। इस मंदिर में होली के कई दृश्य हैं जिसमें राजकुमार, राजकुमारी अपने दासों सहित एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं। समाज और राष्ट्र में परिवर्तन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारे ऋषि परम्परा ने पर्व एवं त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा एवं प्रकाश का आधार प्रदान किया।