व्हिस्की सालों पुरानी वर्ल्ड फेमस ड्रिंक है। एक व्हिस्की लवर ही जानता है कि जब व्हिस्की भरे ग्लास में बर्फ डाली जाती है तो वह क्या फीलिंग होती है। क्योंकि उसके लिए वह सिर्फ एक गिलास नहीं बल्की एक मौका होता है। वो मौका जब वह अपनी सारी परेशानियों को भुला कर इंजॉय कर सकता है। आप में से कई लोग होंगे जो व्हिस्की पीना पंसद करते होंगे अगर नहीं तो आपके फ्रेंड सर्कल में ऐसे लोग होते ही हैं जो पीना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके साथ बैठकर बोर होने की जगह हम आपने कुछ ऐसे फैक्ट्स बताने वाले हैं। जिनके बारे में बताकर आप अपने ड्रिंकर फ्रेंड्स को चौंका सकते हैं।

1. जाने माने एंटरटेनर फ्रैंक सिनात्रा को कब्र में जैक डैनियल की ओल्ड नंबर-7 बॉटल के साथ दफ्न किया गया था। व्हिस्की के लिए अपने प्यार पर वह ये कहकर सफाई देते थे कि शराब इंसान की सबसे बड़ी दुश्मन हो सकती है। लेकिन बाइबल कहती है कि हमें अपने दुश्मनों से भी प्यार करना चाहिए।

2. सर निकोला टेस्ला रोज व्हिस्की पीते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे वो 150 साल जिंदा रह सकते हैं। सर निकोला जो एक इंजिनियर थे वो रोज Dewar’s scotch व्हिस्की पीते थे। यह महान जीनियस उसे ‘एक्सिलिर ऑफ लाइफ’ यानी जिंदगी का अमृत कहते थे।

3. हार्ड रॉक बैंड वैल हेलन के माइकल एंथनी के पास एक गिटार था जो डेनियल व्हिस्की की बॉटल की तर दिखता था। यह गिटार को ‘पनामा’ वीडियो में दिखा भी था।

4. कम ही लोग जानते हैं कि हेरियट वॉट यूनीवर्सिटी व्हिस्की की ब्रीयुइंग और डिस्टिलिंग में- पूरी दुनिया कुछ ही लोग व्हिस्की के डॉक्टर होंगे। हेरोइट वॉट यूनिवर्सिटी से व्हिस्की में डॉक्टरेट कर सकते हैं।

5. जनरल अलीसेस एस.ग्रांट को शराब पीने की लत थी। एक बार उनके क्रिटिक्स प्रेजिडेंट अब्राहम लिंकन के पास पहुंच गए। इस पर उन्होंने कहा, काश कोई मुझे बता देता कि वह कौनसी ब्रांड पीते हैं। मैं उसी ब्रैंड का एक बैरल अपने दूसरे जनरलों को भी देना चाहूंगा।

6. हरुकी मुराकामी ने व्हिस्कि के लिए एक बेहतरीन लाइन लिखी है। व्हिस्की एक खूबसूरत महिला है जो तारीफ चाहती है। पहले इसे देखें इसके बाद पिएं।

7- अलबामा में व्हिस्की आधिकारिक राज्य पेय है। जी हां व्हिस्की अलबामा की ऑफीशियल स्टेट ब्रेवरेज है।