शादी का सीजन शुरू होने वाला है। वहीं, किसी भी शादी में पहनकर जाने के लिए अधिकतर लड़कियों की पहली पसंद लहंगा ही होता है। ऐसे में अगर आप भी जल्द ही किसी वेडिंग इवेंट में जाने का प्लान बना रही हैं और आपने भी लहंगा पहनने के बारे में सोचा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

दरअसल, लहंगा दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही मुश्किल होता है इसके लिए ब्लाउज का डिजाइन तैयार कराना। कई बार जल्दबाजी में लड़कियां सिंपल या साधारण सा ब्लाउज डिजाइन तैयार करा लेती हैं, जो उनके लहंगे के पूरे लुक को खराब कर देने का काम कर जाता है। वहीं, अगर ब्लाउज का डिजाइन कुछ हटकर हो, तो सिंपल से लहंगे में भी चार चांद लग जाते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको खूबसूरत अदाकारा अदिती राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के कुछ बेहद यूनिक ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं।

अदिती राव हैदरी इन दिनों हाल ही में आई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी कमाल की अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं, बात एक्टिंग से अलग करें तो अदिती अपने फैंशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। खासकर सोशल मीडिया पर वे आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में कई बार एक्ट्रेस के यूनिक ब्लाउज डिजाइन देखने को मिले हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अगर आप अपने लहंगे को वेस्टर्न टच देना चाहते हैं, तो इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज तैयार करा सकते हैं। खासकर सिल्क के लहंगे पर ये ब्लाउज खूब जचने वाला है।

इल्‍यूजन स्‍लीव डीप नेक ब्‍लाउज

हैवी लहंगे के लिए आप इस तरह इल्‍यूजन स्‍लीव डीप नेक ब्‍लाउज सिलवा सकते हैं। ये भी आपको एक खूबसूरत लुक देने वाला है।

ब्‍लेजर स्‍टाइल ब्‍लाउज

अब एक नजर जरा अदिती के इस ब्लाउड डिजाइन पर डालिए। इस तरह का ब्‍लेजर स्‍टाइल ब्‍लाउज का डिजाइन पहली ही नजर में हर किसी को खूब पसंद आएगा। आप अदिती के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपने लहंगे के लिए ब्लाउज तैयार करा सकते हैं।

हाल्फ स्लीव डीप नेक

इन सब से अलग आप इस तरह का हाल्फ स्लीव डीप नेक ब्लाउज भी तैयार करा सकते हैं। ये भी सिंपल से लेकर हैवी हर तरह के लहंगे पर खूब जचने वाला है।