कल यानी 18 सिंतबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए ये त्योहार खास महत्व रखता है। महिलाएं साल भर इस दिन का इंतजार करती हैं और फिर बड़ी ही धूमधाम के साथ हरतालिका तीज के त्योहार को मनाती है। इस दिन वे खूब सजती-सवरती हैं, खासतौर पर हरतालिका तीज के लिए शॉपिंग करने जाती हैं। हर महिला का सपना होता है कि इस खास दिन पर वे सबसे खूबसूरत दिखें। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं लेकिन इस बार अपने लुक को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है।

यहां हम आपको बी टाउन की एक्ट्रेसेस के कुछ बेहद खूबसूरत लुक्स दिखा रहे हैं। अगर आप बॉलीवुड की अदाकाराओं के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर तैयार होंगी तो यकीनन आपको खूब तारीफें मिलने वाली हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं तस्वीरों पर-

आलिया भट्ट

हरतालिका तीज के मौके पर आलिया भट्ट का ये लुक एकदम परफेक्ट रहने वाला है। अगर आपको हेवी जूलरी पसंद नहीं है और आप सिपंल लेकिन एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह ग्नीन सिल्क की साड़ी के साथ केवल गोल्डन झुमके कैरी कर सकती हैं। वहीं, बालों में गजरा इस लुक में चार-चांद लगा देने वाला है।

नीना गुप्ता

नीना गुप्ता के इस लुक पर भी हर किसी की नजर ठहर जाने वाली है। ग्रीन साड़ी के साथ रेड, पिंक या मजेंटा कलर के ब्लाउज कैरी करेंगी तो कलर ब्लॉकिंग आपको किसी खास बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा फील कराएगी। ये कलर कॉम्बिनेशन आपकी सिंपल साड़ी में भी चार चांद लगा देंगे।

कैटरीना कैफ

अगर तीज पर आप ग्रेस और एलिगेंस के साथ-साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक नजर कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों पर डालें। ग्नीन साड़ी के साथ ग्लोइंग मेकअप और बोल्ड आइज लुक को अपनाएं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस तरह के मेकअप के साथ आप बहुत ज्यादा ज्वेलरी ना पहनें, इससे स्टाइल वीक पड़ सकता है।

काजल अग्रवाल

अगर आप साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती है, तो इसके लिए काजल अग्रवाल के इस लुक को लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

रकुल प्रीत सिंह

अगर आप पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में रेडी होना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत सिंह का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है। सिल्क की साड़ी के साथ बालों में गजरा और हैवी ईयररिंग्स इस लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी हैं।