Hariyali Teej 2024 Mehndi Designs: हरियाली तीज (Haryali Teej 2024) के पर्व में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें कि इस साल ये खास पर्व कल यानी 7 अगस्त (Haryali Teej 2024 Date) को मनाया जाएगा। ऐसे में सुहागिन महिलाओं ने इसे लेकर खास तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
गौरतलब है कि हरियाली तीज के दिन शादी-शुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उपवास रखती हैं। साथ ही 16 सोलह श्रृंगार कर झूला झूलती हैं। वहीं, इन 16 श्रृंगार में मेहंदी लगाने का भी रिवाज सदियों से चला आ रहा है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए तीज स्पेशल मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, इन डिजाइन्स से आइडिया लेकर आप भी अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
शिव जी और झूले वाले मेहंदी डिजाइन
तीज के मौके पर आप शिव जी और झूले वाले मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजा सकती हैं। ये डिजाइन्स यकीनन आपके हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगे, साथ ही इस तरह की मेहंदी को देखकर आपको खूब तारीफें भी मिलने वाली हैं।
फिंगर मेहंदी
इन दिनों केवल हाथों की उंगलियों पर भी मेहंदी लगाना चलन में है। ऐसे में अगर आप ज्यादा भरी-भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहती हैं, तो रिवाज के लिए इस तरह फिंगर पर मेंहदी से डिजाइन्स बनवा सकती हैं।
भरवा मेहंदी डिजाइन
हालांकि, अगर आप हाथों पर भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद है या ये आपकी पहली तीज है, तो आप इन डिजाइन्स से आइडिया ले सकती हैं।