Happy Vat Savitri Vrat 2024 Quotes Wishes Images Messages Wallpaper Status, Message: हिंदू धर्म में वट सावित्री के व्रत का बेहद महत्व है। ये व्रत ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को रखा जाता है। वहीं, इस बार अमावस्या तिथि कल यानी 6 जून गुरुवार को पड़ रही है।

सुहागिन इस खास दिन पर व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा करती हैं और अपने सुहाग की लंबी उम्र के साथ-साथ अपने परिवार में सुख-समृद्धि के लिए भी प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि बट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है। ऐसे में बट वृक्ष की पूजा करने और व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि के योग बनते हैं और रुके हुए कार्य पूरे होते हैं। इसके साथ ही इस दिन सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे को खास शुभकामना संदेश भी भेजती हैं। हम भी यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।

वट सावित्री के पर्व पर भेजें ये संदेश और तस्वीरें-

अखंड सौभाग्य का ये पर्व आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लाएं,
दूर हो कष्ट, आप सात जन्मों तक साथ निभाएं।

बिना अन्न जल व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
आप यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यही आशा है।

वट सावित्री के व्रत पर है यही है मेरी प्रार्थना,
आपका सुहाग रहे सलामत और पूरी हो आपकी हर कामना।

वट वृक्ष से बांधी है कच्चे सूत की डोर,
पति-पत्नी के जीवन में हमेशा हो खुशियों की भोर,
कभी न टूटे ये सुंदर संबंध की डोर।