Happy Valentine’s Day 2020 Wishes, Images, Quotes, Whatsapp Messages, Status, Photos, Greetings Cards: हर प्यार करने वालों के लिए वेलेंटाइन डे काफी स्पेशल होता है। इसे 14 फरवरी को देशभर में सेलिब्रेट किया जाता है। लगभग हर कपल इस दिन का पूरे साल इंतजार करते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर लोग एक-दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं या फिर बाहर डीनर पर ले जाते हैं। ऐसा करके वह अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं। वेलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। उन्होंने प्यार करने वालों के लिए आवाज उठाई थी जिसके कारण रोम के राज ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था। इसलिए इस दिन को प्यार का प्रतीक भी कहा जाता है। इस साल वेलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए और स्पेशल बनाने के लिए आप उन्हें ट्रेंडिंग मैसेज मैसेज और शायरी भेज सकते हैं और अपने दिल की बात बता सकते हैं।

Happy Valentine’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Status:

1. न घबरा तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा
मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे

2. जाने अनजाने में ये क्या से क्या हो गया
I am Sorry पर तुमसे प्यार हो गया
हैप्पी वैलेंटाइन डे

3. दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
हैप्पी वैलेंटाइन डे

4. ले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
हैप्पी वैलेंटाइन डे

5. मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है
ये तो दो दिलों की मुलाकात है
मोहब्बत ये नहीं देखती कि वैलेंटाइन्स का दिन है या रात है
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है
हैप्पी वैलेंटाइन डे

6. हर दुआ कुबूल नहीं होती
हर आरजू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती
हैप्पी वैलेंटाइन डे

7. लफ्जो में क्या तारीफ करूँ आपकी
आप लफ्जों में कैसे समां पाओगे
जब भी लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Live Blog

Highlights

    11:08 (IST)14 Feb 2020
    इस मैसेज के जरिए करें अपने पार्टनर को विश


    खुद को खुद की खबर ना लगे,
    कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
    आपको देखा है बस उस नज़र से,
    जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।

    10:34 (IST)14 Feb 2020
    हैप्पी वैलेंटाइन डे

    हर पल ने कहा एक पल से
    पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ
    पल भर का साथ कुछ ऐसा हो
    कि हर पल तुम ही याद आओ
    वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामना

    09:35 (IST)14 Feb 2020
    वेलेंटाइन डे के मौके पर शेयर करें ये मैसेज

    जाने अनजाने में ये क्या से क्या हो गया
    I am Sorry पर तुमसे प्यार हो गया

    08:53 (IST)14 Feb 2020
    Valentine's Day 2020: इस मैसेज के जरिए बताएं अपने दिल की बात

    अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा
    कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है मुझे साथ तेरा
    कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से
    बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा

    08:30 (IST)14 Feb 2020
    Valentine's Day 2020: इस मैसेज के जरिए करें पार्टनर को विश

    ना कोई दिलासा ना कोई इशारा
    ना कोई लौट आने का वादा
    फिर भी जानें क्यों शाम होते ही तेरा इंतजार करने लगते हैं
    I Love You

    07:08 (IST)14 Feb 2020
    Happy Valentine's Day 2020: अपने पार्टनर को गिफ्ट में दें फोटो फ्रेम

    इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। उस फोटो फ्रेम में आप अपने पार्टनर के साथ की आप दोनों की फोटो लगा सकते हैं। यह एक यादगार गिफ्ट होता है क्योंकि इसमें आपके साथ बिताए पल कैद हो जाते हैं। ये आज के दिन अपने पार्टनर को दिया आपका सबसे प्‍यारा गिफ्ट हो सकता है।

    23:02 (IST)13 Feb 2020
    क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

    बात सदियों पुरानी है, जब रोम में राजा क्‍लॉडियस का सम्राज्य हुआ करता था, जो अपने पराक्रम, वीरता और श्रेष्ठता के लिए दुनिया भर में जाना जाता था और एक दिन क्‍लॉडियस ने अपने सम्राज्य को विश्व शक्ति बनाने के लिए अजीबोग़रीब फ़रमान जारी किया। जिसमें उन्होंने अपने सम्राज्य के किसी भी पुरुष को शादी नहीं करने का आदेश दिया। इस बारे में क्‍लॉडियस का कहना था कि शादी करने से पुरुष की बौद्धिक और शारीरिक शक्ति का नाश हो जाता है। ऐसे में रोम की वीरता और श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए पुरुषों को अविवाहित रहना ज़रूरी है।

    21:51 (IST)13 Feb 2020
    कबीर का सुंदर दोहा दर्शाता है प्रेम

    कबीर का एक बहुत ही सुंदर दोहा है- पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय। ढाई आखर प्रेम, पढ़े सो पंडित होय। सचमुच प्रेम शब्द में एक अनुपम मिठास है। इसमें असीम सौंदर्य है। इसलिए सभी लोग वैलेंटाइन डे को मनाते हैं।

    21:21 (IST)13 Feb 2020
    प्‍यार को समझ पाना है मुश्किल

    प्‍यार में कोई शर्त नहीं होती, कोई सवाल और कोई जवाब नहीं होता। प्‍यार कभी नहीं कहता कि इन बातों को मानो तब मैं आपसे प्‍यार करूंगा। प्‍यार सांस लेने की प्रक्रिया की तरह है, जब ये होता है तो आप इसको केवल महसूस कर सकते हैं।

    20:49 (IST)13 Feb 2020
    इस ऑप्शन को भी कर सकते हैं ट्राई

    वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने साथी को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उसे हैरान कर दे तो आप उसके लिए या उसके साथ इस खास दिन पर टेटू बनावा सकते हैं।

    20:30 (IST)13 Feb 2020
    वैलेंटाइन डे पर बनवा सकते हैं टैटू

    वैलेंटाइन डे पर अगर आप भी अपने साथी को कुछ ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उसे हैरान कर दे तो आप उसके लिए या उसके साथ इस खास दिन पर टेटू बनावा सकते हैं।

    20:23 (IST)13 Feb 2020
    डेडिकेट करे ये शायरी

    प्‍यार करने वाले कभी ड़रते नहीं, जो ड़रते हैं वो यूं रोज छुप-छुप के मिलते नहीं...

    20:11 (IST)13 Feb 2020
    इस खास दिन पर करें ये वादा

    तू जो दूर हुआ तो सब छोड़ देंगे हम, सच कह रहे हैं इस दुनिया से मुंह मोड़ लेंगे हम, चलों आज के खास दिन ये वादा करो, हमेशा साथ रहोगे हमारे तुम...

    20:09 (IST)13 Feb 2020
    वैलेंटाइन डे के मौके पर चाहने वाले को दे ये संदेश

    प्‍यार का मौसम आया, साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया, तू छोड़ दे न अब सारे काम, देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया...

    20:05 (IST)13 Feb 2020
    वैलेंटाइन डे के मौके पर रखे थोड़ी हिम्मत

    वैलेंटाइन डे के मौके पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है। क्योंकि घबराकर तू कब तक प्रपोजल के अटकने पे रोएगा मोहब्बत काम सरकारी है, होते- होते ही होएगा।